युवा दुर्गा उत्सव समिति धूमधाम व भक्तिभाव मना रहा है नवरात्रि त्योहार, प्रतिदिन होता है विशाल भंडारा

युवा दुर्गा उत्सव समिति धूमधाम व भक्तिभाव मना रहा है नवरात्रि त्योहार, प्रतिदिन होता है विशाल भंडारा

*माता जी के चरणों मे लगाया 56 भोग का प्रसाद*


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर में चारों तरफ नवरात्रि की धूम देखी जा रही है, जिला मुख्यालय में लगभग 20 जगह दुर्गा माता की प्रतिमा रखकर भक्तजनो द्वारा भक्तिभाव से प्रतिदिन पूजा अर्चना की जा रही है। जिला मुख्यालय के अलावा कोतमा, बिजुरी, राजनगर, जमुना, भालूमाड़ा, जैतहरी, चचाई, अमलाई, राजेंद्रग्राम, अमरकंटक सहित जिले के प्रत्येक गांव में नवरात्रि का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। एक से एक प्रतिमा, पंडाल व साज सज्जा देखते ही बन रहा है। सारा जिला भक्ति भाव मे डूबा नजर आ रहा है। माँ दुर्गा की भक्ति और उल्लास से पूरा जिला सराबोर हो गया है, शहर से लेकर गाँव तक, गली-गली में सजे पंडाल अब श्रद्धा और सांस्कृतिक आस्था का प्रतीक बन चुके हैं सुबह-शाम गूंजते जयकारे और भक्ति-गीत वातावरण को आध्यात्मिक बना रहे हैं।


जिला मुख्यालय के वार्ड़ नम्बर 12 व 13 के मध्य अमरकंटक तिराहा में पहली बार युवा दुर्गा उत्सव समति द्वारा भव्य दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई है। वार्ड़वासी महिला व पुरूष दोनों ही लोग मिल जुलकर नवरात्रि पर सुबह शाम पूजा अर्चना में शामिल होकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा है। यहाँ पर भव्य पंडाल बनाया गया है, पंडाल मे दुर्गा माँ के अलावा अन्य पांच मूर्तियों की भी स्थापना की गई है। दुर्गा पंडाल इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है भव्य सजावट, रोशनी और मनमोहक झांकी देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर रही है। इस पंडाल की सबसे बड़ी खास बात यह है की प्रतिदिन विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जो शाम 7 बजे से शुरू होकर रात 11 बजे तक चलता रहता है। भंडारे में हलुआ पूड़ी, कढ़ी चावल, खिचड़ा, गुलाब जामुन, सब्जी पूड़ी, सेवई, साबूदाना, व चावल की खीर, आलूबंड़ा सहित अन्य प्रकार के प्रसाद का वितरण किया जाता है। शाम को भक्तो की अपार भीड़ देखने को मिल रही हैं। पंडाल में प्रतिदिन गरबा के अलावा, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम में महिलाए एवं बच्चे शामिल होते हैं। दुर्गा के प्रतिमा पर 56 भोग का प्रसाद माता जी को अर्पित किया गया है। पंडाल के सहयोग में पूरे वार्ड़ के लोगो व युवा दुर्गा उत्सव समिति के कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्यों का आर्थिक व शारीरिक रूप से सहयोग मिल रहा है, इसी वजह से सारे कार्यक्रम बिना किसी बाधा के पूर्ण हों रहा है। कार्यकारिणी में मुख्य रूप से संजीव गोयल (बृजेशधाम ट्रेडर्स), प्रकाश मिश्रा, अभय पाण्डेय, दिनेश खेमका, राकेश गुप्ता, समीर सिंह, दशरथ गुप्ता, विजय गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, जितेंद्र यादव, सिद्धार्थ गुप्ता, अनुराग गुप्ता, राकेश जयसवाल, संतोष जायसवाल, दीप यादव, अक्षय पाण्डेय, अनुज पाल, बृजेंद्र पाल, राजेश झा, पंकज पटेल, रवि पनिका, राजू पनिका, दक्ष जायसवाल, नरेन्द्र यादव, अंश जायसवाल, उमेश गुप्ता, अंश यादव, अश्मित पांडे, संजय गुप्ता, बृजवासी गुप्ता, राहुल यादव, अनिल जायसवाल, राहुल पाल, शेखर रजक, संस्कार गुप्ता व अजय विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget