समाचार 01 फोटो 01

प्रतीक्षालय की छत पर धान की खेती, भाजपा सरकार के स्वच्छता और अतिक्रमण विरोधी दावे बेनकाब

अनूपपुर

जिला मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर दूर कोतमा रोड स्थित सांधा बस स्टैंड पर शासन की लापरवाही का चौंकाने वाला उदाहरण सामने आया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित और विभाग की अभिरक्षा वाले यात्री प्रतीक्षालय की छत पर धान की फसल बोकर कब्जा कर लिया गया है। यह नजारा आम लोगों ने अपनी आंखों से देखा, मगर विभागीय अधिकारी अब तक आंख मूंदे बैठे हैं। 

कांग्रेस पार्टी के अनूपपुर जिला पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजन राठौड़ ने इस पूरे मामले पर भाजपा सरकार और प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब शासकीय भवनों पर ही अतिक्रमण कर फसल बोई जाने लगे और विभाग देखने तक न पहुंचे, तब यह साफ है कि भाजपा सरकार के ‘स्वच्छता अभियान’ और ‘अतिक्रमण मुक्त प्रदेश’ के दावे सिर्फ़ ढकोसला हैं। जनता को गुमराह करने के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन दिए जा रहे हैं, जबकि ज़मीनी हकीकत पूरी तरह अलग है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह मामला सरकार और स्थानीय प्रशासन की पूरी नाकामी को उजागर करता है। एक तरफ भाजपा सरकार स्वच्छ भारत और अतिक्रमण मुक्त प्रदेश का ढिंढोरा पीटती है, वहीं दूसरी तरफ़ शासकीय इमारतों पर भी इस तरह खुलेआम कब्ज़ा हो रहा है।इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और साफ़ कर दिया है कि सरकार की योजनाएँ केवल कागज़ों पर चल रही हैं, ज़मीन पर नहीं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

प्रकरण का निराकरण नही करने पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

अनूपपुर

जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 32 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। 

जनसुनवाई में ओ.पी.एम. अमलाई निवासी आवेदक जगलाल पिता चौधरी स्वीपर ने बार-बार कहे जाने के बाद भी पटवारी द्वारा नामांतरण नही किए जाने के संबंध में शिकायत लेकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत हुए। कलेक्टर ने आवेदक की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित पटवारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार अनूपपुर को दिए। इसी प्रकार आवेदक रमेश कुमार यादव द्वारा जनसुनवाई में समस्या का निराकरण ना मिलने के कारण पुनः जनसुनवाई में आने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित अधिकारी पर पांच हजार रुपये की शास्ति अधिरोपित कर शास्ति की राशि प्रतिकर के रूप में संबंधित आवेदक को उपलब्ध कराया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित करें।  

समाचार 03 फ़ोटो 03

दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का कारावास, 9 हजार जुर्माना, न्यायालय ने सुनाया फैसला

अनूपपुर

विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट नरेंद्र पटेल की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में 22 वर्षीय सुनील चौधरी को दोषी करार देते हुए 20 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी पर कुल 9 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।

यह घटना 16 फरवरी 2024 को हुई थी। पीड़िता की मां खेत गई थी और पिता अपने काम पर थे। घर में पीड़िता अकेली थी। शाम को जब मां घर लौटीं, तो पीड़िता घर पर नहीं मिली। आस-पड़ोस में तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला।

पीड़िता के माता-पिता ने फोन पर एक-दूसरे को जानकारी दी और रिश्तेदारों में भी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उन्हें आशंका हुई कि किसी ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। पुलिस की तलाश के बाद, पीड़िता 29 फरवरी 2024 को मिली। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि सुनील चौधरी उसे बहला-फुसलाकर रायपुर ले गया था और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने जांच के बाद अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने सभी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सुनील चौधरी के विरुद्ध अपराध सिद्ध होने पर सजा सुनाई।

समाचार 04 फोटी 04

विशाल गरबा महोत्सव का हुआ आयोजन, थमी नहीं थिरकन, उत्साह से दर्शक भी लगे झूमने

अनूपपुर

गरबा महोत्सव-2025 का हुआ भव्य समापन, देर रात तक रही धूम, भक्ति गीतों के साथ प्रतिभागियों में चरम पर रहा उत्साह, ट्रेडिशनल सांग्स, पैरोडी और रिमिक्स पर प्रतिभागियों ने बिखेरा जलवा अंबे मां की भक्ति और गरबा रास के उल्लास के साथ आयोजक राघव डांस अकैडमी का दिलदार धमाल डांडिया गरबा महोत्सव-2025 का भव्य समापन हो गया। जयो जयो मां जगदंबे... आरती और अंबे चरण कमल हैं तेरे... जैसे ट्रेडिशनल सांग्स के साथ शुरू हुए फिनाले ने देर रात तक उत्साह का सैलाब बनाए रखा। राजस्थानी, गुजराती, मराठी और वेस्टर्न ड्रेसअप में सजे प्रतिभागियों ने ट्रेडिशनल गीतों, फिल्मी पैरोडी और रिमिक्स पर थिरक कर एक अद्भुत सांस्कृतिक संगम पेश किया। मां-बाप के साथ आए छोटे बच्चों और मां-बेटियों की खास जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा। प्रतिभागियों के न रुकने वाले कदमों ने दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। शानदार परफॉर्मेंस, उत्साहवर्धक तालियों और ऑडियंस की डिमांड के साथ महोत्सव संपन्न हुआ, जिसकी गूंज कटनी शहर में लंबे समय तक सुनाई देगी।

गरबा कार्यक्रम के आखिरी दिन प्रतिभागियों  इनके परफार्मेस का दर्शकों ने तालियों से उत्साहवर्धन किया। शाम से लेकर रात ग्राउंड में होने वाली परफार्मेस के हर पलों को प्रतिभागियों के परिजनों सहित नागरिकों ने अपने मोबाइल कैमरों की मैमोरी में संजोया।

गरबा ईवेंट के फाइनल में प्रतिभागियों का उत्साह शाम से लेकर रात तक जारी रहा। प्रतिभागियों ने ट्रेडीशनल ड्रेसअप गुजराती, राजस्थानी, मराठी सहित वेस्टर्न ड्रेसअप में ट्रेडीशनल सांग्स के साथ रीमिक्स में पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सुहाने हुए मौसम के साथ ट्रेडीशनल गरबा के साथ ही फिल्मी पैरोडी पर शुरु हुई गरबा प्रस्तुतियों से बारडोली की धरती एक बार फिर परंपराओं के रंग में रंगी रही। राघव डांस अकैडमी का दिलदार धमाल डांडिया गरबा महोत्सव-2025 का आयोजक शिवरतन वर्मा एवं दीपक पटेल और कोरियोग्राफर मॉनेल राव एवं उनकी टीम ने बहुत ही अच्छा शानदार व्यवस्था के साथ गरबा महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न कराया ।

समाचार 05 फ़ोटो 05

युवक का घर के बिस्तर में पड़ा मिला शव, हाथ व पैर के पंजे गायब, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

शहडोल

जिले के देवलौद थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में घर के कमरे में कई दिन पुराना युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। हत्या की आशंका जताई गई  पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। शव से शरीर का कुछ हिस्सा भी गायब है।

पुलिस ने बताया कि करौंदिया गांव में स्थित एक घर के कमरे में युवक का कई दिन पुराना शव मिलने की जानकारी सामने आने के बाद मौके पर पहुंच हमने जांच शुरू की है। मृतक युवक की पहचान बृजेंद्र बैगा के रूप में हुई है। उसकी उम्र 30 वर्ष है। पुलिस ने बताया कि युवक घर में अकेला रहता था, पत्नी मायके में थी, और मां अपने रिश्तेदारी में पिछले कुछ दिनों पहले चली गई थी। शव कई दिन पुराना है।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल जहां पर मौजूद है। वहां बृजेंद्र का घर अकेला ही है। दुर्गंध होने पर भी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। यह जानकारी तब लगी जब रिश्ते की बहन उसके घर पहुंची, और काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई आहट नहीं मिली। घर का दरवाजा भी खुला था और काफी दुर्गंध आ रही थी। तब बहन ने घर के अंदर जाकर देखा तो शव बिस्तर के ऊपर पड़ा था। इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के बाद थाना प्रभारी सुभाष दुबे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस के साथ परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा कि मामला संदिग्ध है। हत्या हो सकती है। फिलहाल एफएसएल डॉक्टर अपनी जांच कर रहे हैं। हमने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पत्नी और मां काफी दिनों से घर में मौजूद नहीं थी और युवक अकेला ही घर में रहता था। शव से हाथ के पंजे और पैर के पंजे सहित कुछ अन्य चीज गायब हैं। मामला काफी संवेदनशील है, हम जांच कर रहे हैं।

समाचार 06 फ़ोटो 06

तबियत से परेशान होकर किशोरी फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

शहडोल

जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने पेट दर्द से परेशान हो कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने जानकारी के बाद मौके पर पहुंच अपनी जांच शुरू की है। घटना नकुनी गांव में उस समय घटी जब पिता खेत की तकवारी के लिए गए हुए थे, और किशोरी अपने कमरे में अकेली सो रही थी, सुबह जब पिता और परिवार के लोगों ने किशोरी को जगाने के लिए उसका कमरा खुलवाया तब कही घटना की जानकारी परिजनों को मिली। पुलिस ने बताया कि देवलौंद थाना क्षेत्र के नकुनी गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी रीतू सिंह पिता राजबहोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की, पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि किशोरी पेट दर्द से परेशान रहती थी, और वह पिता से बार बार कहती थी कि मैं किसी दिन फांसी लगाकर मर जाऊंगी, मुझे दर्द बर्दाश्त नहीं होता है। परिजन उसका इलाज भी करवा रहे थे। लेकिन उसे राहत नहीं मिल रही थी।

बीती रात उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। घटना उस समय हुई जब पिता घर के पास स्थित खेत की तकवारी के लिए निकल गए,पिता ने पुलिस को बताया कि रीतू ने मुझे खेत जाने के पहले खाना दिया और मैं खेत चला गया, और वह अपने कमरे में सोने चली गई। जब सुबह हुई तो पिता घर पहुंचे और पुत्री को जगाने बहु के साथ उसके कमरे में पहुंचे तो वह अपने दुपट्टे से फांसी के फंदे में लटकती कमरे में मिली,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम की कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिया है । थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा हमने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

नाले को पार करते समय बह गये दो मासूम, बडे भाई ने पेड पकड कर बचाई जान

उमरिया

जिले के बिलासपुर थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम क्षीरपानी में एक भयावह हादसा हुआ, जिसमें दो मासूमों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दीपिका सिंह (6 वर्ष) और अंकुश सिंह (5 वर्ष) अपने बड़े भाई किशन सिंह के साथ घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते पड़ने वाले नाले को पार करते समय अचानक बारिश के कारण पानी का बहाव तेज हो गया जिससे दीपिका और अंकुश तेज धार में बह गए। जबकि उनका बड़ा भाई किशन सिंह एक पेड़ की जड़ पकड़कर सूझबूझ से अपनी जान बचाने में सफल रहा।

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। तलाश के दौरान बच्चों के शव लगभग एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में पाए गए। इस घटना से पूरे इलाके मे मातम पसर गया है। बिलासपुर थाना चैकी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। ग्रामीणों ने हादसे की वजह नाले पर सुरक्षा उपाय न होने को बताते हुए की चिंता जताई। उन्होने स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और बच्चों के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग उठाई गई है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

डूब रही बेटी को बचाने माँ ने तालाब में लगाई छलांग, डूबने से दोनों की हुई मौत

शहडोल

जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के बरहा गांव में एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक में डूब गया। तालाब में नहाने गई एक किशोरी गहरे पानी में डूबने लगी। बेटी की जान बचाने के लिए मां ने साहस दिखाते हुए तालाब में छलांग लगाई। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, तरनूम (मां) अपनी 13 वर्षीय बेटी आशिया खान और सहेलियों के साथ गांव के अमृत सरोवर तालाब में नहा रही थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। बेटी को संघर्ष करते देख मां तरनूम ने बिना सोचे-समझे पानी में छलांग लगा दी। तालाब में मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत से तरनूम को बाहर निकाल लिया, लेकिन आशिया को बचाने में सफलता नहीं मिली। डूबने से बेहोश हुई तरनूम को तत्काल ग्रामीणों ने जयसिंह नगर अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। दूसरी ओर, आशिया का शव पुलिस और ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाला।

गोहपारू पुलिस ने बताया कि आशिया, मझौली निवासी मुबारक की पुत्री थी। हाल ही में वह अपनी मां के साथ नानी के घर बरहा आई हुई थी। परिजनों का कहना है कि तरनूम ने बेटी को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की। लेकिन किस्मत ने दोनों को छीन लिया। मां-बेटी की असमय मौत से पूरा गांव गमगीन है। परिवारजन बेसुध हैं और ग्रामीणों की आंखें नम हैं। हर कोई इस हादसे को मां के बलिदान के रूप में याद कर रहा है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

पुलिस ने की कार्यवाही, अवैध लोहे के 2 क्विंटल स्क्रैप जप्त

शहडोल

जिले के अमलाई थाना अंतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इन्द्रानगर वार्ड 15 में सिम्हा चलम कुर्मी के बाड़े में अवैध रूप से लोहे एवं स्क्रैप रखा हुआ है। सूचना के आधार पर थाना अमलाई पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर बाड़े में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुराने छोटे-छोटे लोहे के टुकड़े और स्क्रैप के टुकड़े रखे हुए पाए गए। उक्त सामग्री के संबंध में सिम्हा चलम कुर्मी द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। जप्त की गई कबाड़ की कुल वजन लगभग 2 क्विंटल पाई गई, जिसकी कीमत लगभग ₹5000 अनुमानित है। उक्त लोहे एवं स्क्रैप को प्राइवेट वाहन द्वारा थाना अमलाई लाकर सुरक्षार्थ रखा गया।

आरोपी सिम्हा चलम कुर्मी, पिता जी अप्पा राव, उम्र 55 वर्ष, निवासी इन्द्रानगर वार्ड 15, थाना अमलाई, जिला शहडोल (म.प्र.) को धारा 35 बी. एन. एस. की नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया। संबंधित सामग्री के वास्तविक स्वामी की जानकारी के लिए आवश्यक कार्रवाई जारी है। आरोपी के विरुद्ध अमलाई पुलिस द्वारा बी. एन. एस. के तहत जांच की जा रही है।

समाचार 10

घर पर घुसकर भालू ने किया हमला

अनूपपुर

जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला पर भालू ने हमला कर दिया। यह घटना आज सुबह राममंदिर के पास स्थित उनके घर में हुई, जब भालू दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उनकी नाक पर गंभीर चोट आई है। इस दौरान घर में मौजूद उनके 9 वर्षीय नाती पर भी हमला किया गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भालू को भगाकर उनकी जान बचाई। बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें आई हैं, और उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में चल रहा है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget