ठूठी प्राथमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार, बच्चों को परोसा जा रहा घटिया भोजन

ठूठी प्राथमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार, बच्चों को परोसा जा रहा घटिया भोजन


अनूपपुर

विकासखण्ड जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत फुनगा के ठूठी गांव में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय ठूठी में मूलभूत सुविधाओं का गंभीर अभाव है। विद्यालय में न तो शौचालय की व्यवस्था है, न ही वॉशबेसिन की सुविधा ठीक से चल रही है। यहां तक कि विद्यालय परिसर में लगे हैंडपंप से लाल पानी निकल रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। वर्तमान में विद्यालय में 27 बच्चे अध्ययनरत हैं। इनके लिए मध्यान्ह भोजन दुर्गा स्व सहायता समूह द्वारा उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन बच्चों को घटिया गुणवत्ता विहीन भोजन परोसा जा रहा है। बताया जाता है कि यही समूह शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुदरी टोला और शासकीय प्राथमिक विद्यालय ठूठी दोनों जगह भोजन पहुंचाता है।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई, लेकिन अब तक न तो भोजन की गुणवत्ता में सुधार हुआ और न ही मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।ग्रामीणों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन से दुर्गा स्व सहायता समूह पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है, ताकि बच्चों को पोषणयुक्त भोजन और विद्यालय में बेहतर सुविधाएं मिल सकें।              

*इनका कहना है*

हमने कई बार समूह को अच्छा भोजन लाने को कहा है एवं इसकी जानकारी संकुल को भी दी गई है।

नीतू तिग्गा, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, कुदरी टोला*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget