वरिष्ठ पत्रकार के पिता पूर्व सरपंच रामाविलाश शुक्ला, गांव के दद्दा महाराज नही रहे

वरिष्ठ पत्रकार के पिता पूर्व सरपंच रामाविलाश शुक्ला, गांव के दद्दा महाराज नही रहे


अनूपपुर

ग्राम के वरिष्ठ व प्रबुद्ध , विलक्षण व्यक्तिव के धनी ग्राम वेंकटनगर के पूर्व सरपंच रामाविलाश शुक्ला (दद्दा महाराज ) का दोपहर लगभग 2:30 बजे परलोक गमन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार पंडित टी पी शुक्ला महा विद्यालय वेंकटनगर के पीछे हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ।

स्वर्गीय शुक्ला कर्मठ व जीवत व्यक्तित्व के धनी थे  पंडित रामाविलास शुक्ला  का जन्म 1934 वेंकटनगर में पिता  तीरथ प्रसाद शुक्ला कृषक मध्यम परिवार मे जन्मे ग्राम वेंकटनगर मे लगातार 1978-1992 तक सरपंच का दायित्व बच्चों की शिक्षा के लिए अद्वितीय योगदान भारत मे शायद ही ऐसा ग्राम होगा जहा इतनी सुविधाएं होंगी प्राथमिक से शिक्षा से उच्च शिक्षा तक के संस्थान पेयजल की समस्या इस ग्राम मे बहुत थी उनका प्रयास शायद ही कोई भूल पायेगा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सदैव प्रयास रहा अपने क्षेत्र के लोगो के लिए हर वक़्त सरलता से सेवा के लिए उपलब्ध रहते थे।

कांग्रेस पार्टी मे रहते हुए इंदिरा गाँधी की गिरफ्तारी के विरोध मे जेल मे रहे बाद मे वैचारिक मत भिन्नता के कारण डॉ भवर सिंह पोर्ते व सुंदर लाल पटवा के प्रेरणा से 1991 मे भारतीय जनता पार्टी मे सदस्य बने और पार्टी के किसान मोर्चा, अंत्योदय समित सहित पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे अपने पीछे भरा पूरा छोड़कर देवलोक चले गए स्वर्गीय शुक्ला भाजपा नेता राकेश शुक्ला और वरिष्ठ पत्रकार मनीष शुक्ला के पिता है इनके अन्य बेटे वन विभाग राजस्व विभाग रेलवे में सेवा दे रहे है वेंकटनगर में स्थित पंडित टी पी शुक्ला महा विद्यालय वेंकटनगर और स्किल वे पब्लिक स्कूल के साथ साथ शिक्षा महाविद्यालय भी संचालित हो रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget