अवैध अतिक्रमण व निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने की कार्यवाही
अनूपपुर
मां नर्मदा के उद्गम क्षेत्र पवित्र नगरी अमरकंटक में अवैध अतिक्रमण व निर्माण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाए गए है। कलेक्टर हर्षल पंचोली के दिशानिर्देशन में स्थानीय प्रशासन राजस्व की टीम द्वारा जिले भर में कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 11 में अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए व्यापक पैमाने पर कार्यवाही की गई। प्रशासन की इस मुहिम से लगभग दो दर्जन से अधिक अवैध अतिक्रमणकारियों के निर्माण को हटाया गया है। नैसर्गिक सौम्यता से परिपूर्ण अमरकंटक की सुंदरता तथा पवित्रता को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार अमरकंटक कौशलेंद्र मिश्रा मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक चैन सिंह परस्ते सहित पुलिस, वन विभाग व नगर परिषद एवं विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
