भगवती मानव कल्याण संगठन करेगी कोहका गांव को नशामुक्त की घोषणा
अनूपपुर
भगवती मानव कल्याण संगठन जिला अनूपपुर के तत्वाधान में ग्राम पंचायत कोहका 19 सितंबर समय दोपहर 2:00 बजे नशा मुक्त संकल्प के साथ घोषित किया जाएगा, अनूपपुर जिले पुष्पराजगढ़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत कोहका को नशा मुक्त पंचायत बनाने हेतु कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मान मोतिउर रहमान अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय की उपस्थिति में नशा मुक्त पंचायत घोषणा किया जाएगा। भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा अनूपपुर जिले के हर एक गांव में घर-घर जाकर लोगों को नशा मुक्त किया जाता है, नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है, की आप नशे से दूर रहे क्योंकि जैसे आप देख रहे हैं कि नशा बढ़ रहा हैं, अपराध, दुर्घटना, फांसी, जहरखुरानी, बहन बेटियों का बसता हुआ परिवार उजड़ जाता है, चोरी लड़ाई, मारपीट, हत्या बलात्कार जैसे कांड आए दिन हो रहे है, इन सबका कारण है नशा, इन सब को देखते हुए समाज को एकजुटता में बाधते हुए नशे से मुक्त चरित्रवान चेतनावान, भय, भूख, भ्रष्टाचार जातिवाद, छुआछूत व संप्रदायिकता से मुक्त समाज निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है।