शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, सरपंच ने कई बार कलेक्टर से की शिकायत, नही हुई कार्यवाही

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, सरपंच ने कई बार कलेक्टर से की शिकायत, नही हुई कार्यवाही 

*पटवारी का संरक्षण, रात में होता हैं निर्माण करने का कार्य*


अनूपपुर

तहसील अनूपपुर के ग्राम फुनगा में शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर ग्राम पंचायत की सरपंच रेखा सिंह बार-बार कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा गया था। परंतु कलेक्टर को बार-बार शिकायत के बाद भी शासकीय भूमि अतिक्रमण करने वाले के ऊपर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है।

पहले की स्थिति में निर्माण कार्य खुले में चल रहा था इसके बाद हल्का पटवारी ने जाकर ज्ञान दे दिया की खुले में बनाओगे तो ग्रामीण देखेंगे और फिर शिकायत करेंगे नेट लगाकर रात में निर्माण करोगे तो कोई नहीं देख पाएगा और पूरा कब्जा कर लोगे।

शिकायत के अनुसार फुनगा स्थित आराजी खसरा क्रमांक 452/1 रकबा 0.607 हे. (लगभग डेढ़ एकड़) शासकीय भूमि में से करीब एक एकड़ भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जबकि शेष भूमि पर मकान निर्माण सामग्री का भंडारण कर निर्माण कार्य की तैयारी की जा रही है।

बताया गया है कि इस संबंध में दिनांक 18 अगस्त को नायब तहसीलदार कौशलेन्द्र मिश्र को सूचना देकर अवैध निर्माण कार्य रोकने की मांग की गई थी, परंतु मौके पर पहुँचे पटवारी दीनदयाल टांडिया द्वारा न तो कोई कार्रवाई की गई और न ही अतिक्रमणकर्ताओं को रोका गया।

सरपंच श्रीमती रेखा सिंह ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि ग्राम फुनगा की शासकीय भूमि आराजी खसरा क्रमांक 452/1 की सम्पूर्ण भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने की तथा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो परंतु यहां तो सिर्फ पैसा दो और अतिक्रमण करो वाला अभियान चल रहा है ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget