अज्ञात कारण से युवक की अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत्यु, पुलिस कर रही जांच
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत पिपरिया गांव के 44 वर्षीय युवक जो पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ थे, अज्ञात कारण से घर के पास ही बेहोश हो जाने पर ग्रामीणो एवं परिजनो द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पहुंचने की पूर्व ही मृत्यु हो गई,घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाई की।
घटना के संबंध में ग्रामीण एवं परिजनों ने बताया कि 44 वर्षीय झल्लू कोल पिता झगरू कोल जो पशु चिकित्सा विभाग अनूपपुर में पदस्थ थे दोपहर पिपरिया गांव में अपने घर के पास बैठा रहा, तभी अचानक अज्ञात कारण से बेहोश हो गया, जिसे गांव के नागरिक संतोष पटेल अन्य ग्रामीणों एवं परिजनों के साथ अपनी कार में बेहोश स्थिति में झल्लू कोल को जिला चिकित्सालय लाकर ड्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया, परीक्षण पर डॉक्टर ने झल्लू कोल की अस्पताल पहुंचने के पहले ही मृत्यु हो जाने की बात बताई, घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दिए जाने पर पुलिस के द्वारा ग्रामीणों एवं परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को शव सौप दी, मृतक की मृत्यु का वास्तविक कारण पी,एम,रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट तौर पर पता चल सकेगा।