नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर साथ ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार गया जेल
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर साथ भगा ले जाने की रिपोर्ट होने पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए चन्द घण्टो में नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनो को सुपुर्द किया गया एवं आरोपी रवि वासुदेव पिता पकसू वासुदेव उम्र करीब 30 साल निवासी ग्राम मजीरा चौकी केशवाही थाना बुढार, जिला शहडोल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
11 सितंबर 2025 को रात्रि करीब 09.30 बजे थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रिपोर्टकर्ता की 17 वर्षीय नाबालिग बालिका जो थाना कोतवाली अंतर्गत एक ग्राम में अपनी मौसी के घर गई हुई थी, अचानक लापता हो गई है, उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 449/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा तत्परता पूर्वक रात में ही गुमशुदा बालिका की तलाश पतासाजी की गई। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों और सायबर सेल से प्राप्त जानकारियों के आधार पर पाया गया कि रवि वासुदेव निवासी ग्राम मजीरा जिला शहडोल के द्वारा बहला फुसलाकर मोटर सायकल से साथ में भगा ले गया है, रात्रि में ही पुलिस ने उक्त नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से छुड़ाकर कर सुरक्षित परिजनो को सौंपा एवं धारा 137(2),140(3) बी.एन.एस.3 (2) (va) एस.सी. एस.टी. एक्ट में गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजा गया है। पुलिस को विवेचना में जानकारी मिली कि आरोपी रवि वासुदेव पूर्व से ही शादीशुदा एवं तीन बच्चों का पिता है, जिसका आना जाना नाबालिग बालिका के गांव में होता था, जिसने अपनी बातो में बहला फुसलाकर साथ में भगाकर ले गया था।
