हिंदी ही हिंद की पहचान है , हिंदी से ही हिंदुस्तान है, हिंदी हिंद का श्रृंगार है, हिंदी ही हमारा स्वाभिमान है

हिंदी ही हिंद की पहचान है , हिंदी से ही हिंदुस्तान है, हिंदी हिंद का श्रृंगार है, हिंदी ही हमारा स्वाभिमान है


हिंदी हिंद की पहचान-


हिंदी ही हिंद की पहचान है , हिंदी से ही हिंदुस्तान है ,

हिंदी हिंद का श्रृंगार है, हिंदी ही हमारा स्वाभिमान है ।


भले ही ये देश हमारा , कई विविधताओं से भरपूर है ,

पर सारी दुनिया में तो, हमारी हिंदी ही तो मशहूर है ।


बस एक ही सपना है , हिंदी भाषी सभी सज्जनों का ,

राजभाषा से राष्ट्रभाषा बनाएं , साथ लेके अपनों का ।


लिखने-पढ़ने-बोलने-समझने में,  है ये बड़ी ही सरल ,

महकती ऐसे जैसे , किसी तालाब में महकता कमल ।


हिंदी है प्यार/स्नेह की भाषा,नहीं अहंकार की भाषा ,

बनेगी इक दिन राष्ट्र भाषा , है हम को बड़ी ही आशा ।


अर्पणा दुबे

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget