अमर्यादित बयान पर कैबिनेट मंत्री का कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाया पुतला

अमर्यादित बयान पर कैबिनेट मंत्री का कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाया पुतला


अनूपपुर

शाजापुर में एक कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर अमर्यादित बयान सामने आया है। जहां उन्होंने राहुल गांधी को अपनी बहन प्रियंका गांधी को सार्वजनिक चुम्बन लेने को भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए विदेशी संस्कृति बताया है। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान से कांग्रेस पार्टी भड़क गई है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय को बेशर्म आदमी कहते हुए कहा एक भाई-बहन या बेटी का रिश्ता क्या होता है, इसे पूरा देश समझता है। लेकिन मंत्री बार-बार महिलाओं और बेटियों का अपमान करते हैं। नवरात्र जैसे पवित्र अवसर पर ऐसी बातें कहना बेहद शर्मनाक है। माता रानी इन्हें सद्बुद्धि दें। कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश व प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर में कैलाश विजयवर्गीय के अमर्यादित बयान को लेकर अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ विरोध प्रदर्शन कर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला भी जलाया गया है। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सठिया चुके हैं, एक बार नहीं कई बार महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे चुके है, इस बार तो उन्होंने भाई बहन जैसे पवित्र संबंध को अपने बोल से बदनाम किया है, भाई-बहन को मर्यादा बताने से पहले कैलाश विजयवर्गीय आप खुद अपनी मर्यादा मे रहें। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget