वरिष्ठ कवि श्याम फतनपुरी को भेंट की गई प्रेरणा स्मारिका एवं स्मृतिचिन्ह

वरिष्ठ कवि श्याम फतनपुरी को भेंट की गई प्रेरणा स्मारिका एवं स्मृतिचिन्ह


प्रयागराज

प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा हिन्दी दिवस- 2025 पर नयी दिल्ली में दिनांक 13 एवं 14 सितम्बर को राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन में हिन्दी राष्ट्रभाषा बने इस विषय पर विचार-विमर्श, अभिव्यक्ति सभा, कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। देश भर के विभिन्न राज्यों से पधारे हिन्दी सेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, उद्यमियों एवं समाज सेवकों नें इस सम्मेलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा ने इस अवसर पर सभा में उपस्थित सभी जनो को स्मृति-चिन्ह एवं स्मारिका भेंट की। इसी क्रम में आज दिनांक 21 सितम्बर को प्रयागराज में प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के सलाहकार डाॅ. सोमनाथ शुक्ल ने प्रयागराज के वरिष्ठ कवि श्याम फतनपुरी को उनके हिन्दी के लिये दिये जाने वाले योगदान हेतु संस्था की स्मारिका एवं स्मृति-चिन्ह उनके निवास पर पहुँच कर उन्हें भेंट किया।

श्याम फतनपुरी हिन्दी के वरिष्ठ कवि हैं। उनकी सक्रिय उपस्थिति मंचों पर भी है। अब तक कविताओं की दो किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं।  कई साझा काव्य संकलन एवं अनेकों रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। देश भर के ढेर सारे साहित्यिक मंचों द्वारा उन्हें उनके साहित्यिक योगदान के लिये सम्मानित किया गया है। वे हिन्दी की समृद्धि हेतु सतत प्रयत्नशील हैं।

इस अवसर पर प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के संस्थापक- संगम त्रिपाठी, महासचिव- प्रदीप मिश्र 'अजनबी', प्रेरणास्रोत- धर्म प्रकाश बाजपेयी एवं स्मारिका 'अक्षवी' की सम्पादक सीमा शर्मा 'मंजरी ने श्याम फतनपुरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget