देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना चचाई क्षेत्र में धार्मिक आस्था पर चोट पहुँचाने वाला गंभीर मामला सामने आया है। गाँव कैमपुरी निवासी माघन चौधरी द्वारा अपने फेसबुक आईडी के माध्यम से हिन्दू सनातन धर्म की आराध्य देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी एवं अभद्र पोस्ट किये जाने की खबर सामने आई।
समस्त हिन्दू समाज की तरफ से थाना प्रभारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया था कि माघन चौधरी ने माता शारदा की मूर्ति पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उसकी अवमानना की और पूर्व में भी हनुमानजी पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट की जा चुकी थी। समाज ने बताया कि ऐसे कृत्य न केवल धर्म आस्था के प्रति अपमानजनक हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और शांति के लिए भी अत्यंत खतरनाक हैं।
समाज के गंभीर आग्रह पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी माघन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आवश्यक छानबीन जारी है, साथ ही उसके द्वारा की गई आपत्तिजनक पोस्ट एवं टिप्पणियों का डिजिटल सबूत एकत्रित कर आगे की कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है।
इस गिरफ्तारी को समाज में धार्मिक भावना की रक्षा और कानून के प्रति विश्वास बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। हिन्दू समाज ने इसकी सराहना की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि धर्म-संवेदनशीलता की अनदेखी न हो और सभी नागरिक शांतिपूर्ण तरीके से आस्था का पालन कर सकें। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है एवं तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया है उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी पारदर्शिता और तत्परता से की जाएगी।
