कलेक्टर का व्हाट्सएप्प एकाउंट हुआ हैक, मेसेज का ओटीपी का कोई जबाब न दे

कलेक्टर का व्हाट्सएप्प एकाउंट हुआ हैक, मेसेज का ओटीपी का कोई जबाब न दे


शहडोल

शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मोबाइल में चलने वाला वॉट्सअप अकाउंट हैक हो गया है। अब उन्होंने अपने वॉट्सअप नंबर 9425102510 से आने वाले मैसेजों का रिप्लाई न करने के आदेश सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जारी किए हैं। जनसंपर्क विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है, हालांकि साइबर के पास अभी मामले की कोई भी जानकारी नहीं है।

कुछ लोगों के पास वॉट्सअप में कलेक्टर के नंबर से एक मैसेज गया है, जिसमें ओटीपी की मांग की जा रही है। जिनके पास यह मैसेज वॉट्सअप से कलेक्टर के नंबर से गया है, उनके मोबाइल पर 6 अंकों का ओटीपी आया है। एक कर्मचारी ने कलेक्टर के वॉट्सअप से आए मैसेज पर गौर किया और अपने मोबाइल पर आई ओटीपी को देखा, इसके बाद मामला शहडोल कलेक्टर की जानकारी में आया।उन्होंने अब जनसंपर्क विभाग से एक सोशल मीडिया पर मैसेज डलवा कर लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है।

जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मोबाइल में चलने वाले वॉट्सअप नंबर से अधिकारी-कर्मचारियों को एक मैसेज भेजा जा रहा है। उनसे 6 अंकों की ओटीपी की मांग की जा रही है। जो शहडोल कलेक्टर केदार सिंह द्वारा नहीं भेजा गया है। वॉट्सअप हैक कर हैकर इसे भेज रहा है। शहडोल कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी जानकारी मेरे इस नंबर 9425102510 से आए वॉट्सअप पर ना दें। क्योंकि इस नंबर पर चलने वाले वॉट्सअप को हैकर ने हैक कर लिया है। कुछ स्क्रीनशॉट भी आए मैसेजों का जनसंपर्क विभाग ने जारी किया है, जिसमें ओटीपी मांगे गए हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget