प्रवाह किताब का विमोचन और हिंदी प्रेमियों की काव्य धारा होगी प्रवाहित
जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा 13 व 14 सितंबर 25 को दिल्ली में हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा के माध्यम से हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान के तहत विभिन्न आयोजन कर रही है। हिंदी सम्मेलन में प्रवाह डॉ कालिन्दी बृजेश त्रिपाठी की किताब विमोचित की जाएगी। विमोचन क्रमश: ऐतिहासिक स्मारिका अक्षवी संपादक सीमा शर्मा मंजरी मेरठ, विश्व पटल पर हिंदी संपादक द्वय डॉ निधि बोथरा जैन व डॉ ओम ऋषि भारद्वाज, गद्य पद्य प्रवाह डॉ कौशल किशोर, संगम शब्दों का अनीता गौतम, मन के उदगार डॉ लाल सिंह किरार की किताबें विमोचित होंगी।
इस आयोजन में कवियों कवयित्रियों पत्रकारों व हिंदी प्रेमियों को सम्मानित किया जाएगा। हिंदी पर विचार अभिव्यक्ति के साथ उपस्थित रचनाकारों की काव्य धारा प्रवाहित होगी।
कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेई, प्रदीप मिश्र अजनबी, सार्थक गौड़, डॉ सोमनाथ शुक्ल, श्रवण खोड, पूनम सिंह, नीरज चौधरी, बिनोद कुमार पाण्डेय, डॉ (प्रो.) मनोज कुमार कैन, ब्रम्हानंद तिवारी पुष्पधन्वा, हेमंत जगदीश शर्मा रचनात्मक कार्य कर रहे हैं।
दिल्ली हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा में नितिन शर्मा ' नीति' मुरैना, आरती दुबे लखनऊ, प्रतिमा पाठक दिल्ली, संतोष नेमा ' संतोष' , सीमा गर्ग मंजरी मेरठ, नंदिता माजी शर्मा मुंबई, सोनिया नायडू दुर्ग छत्तीसगढ़, नेहा तंवर पत्रकार लेखिका दिल्ली, डॉ चन्द्रप्रकाश शर्मा रामपुर, विजय महतो बिहार, रिजा बन्शीवाल अजमेर, सुमन गर्ग, रेणु मिश्रा आरा, प्रिया ठाकुर लखनऊ, डॉ विजय पाटिल बड़वानी, माधुरी त्रिपाठी रायगढ़ छत्तीसगढ़, ई. आर अरुण अग्रवाल गाजियाबाद, डॉ ओमप्रकाश द्विवेदी देवरिया, देवकीनंदन महेन्द्रगढ़, विनीता श्रीवास्तव जबलपुर, नगेन्द्र बाला बरेठ दिल्ली, ममता साहू कांकेर छत्तीसगढ़, डॉ गीता पांडेय, अनुराधा गर्ग दीप्ति जबलपुर, राकेश आनंदकर अजमेर, अवधेश कुमार साहू हमीरपुर, कुंवर प्रताप सिंह प्रतापगढ़ राजस्थान, कवि प्रमोद राणा हापुड़, डॉ ऋतु अग्रवाल मेरठ, अनु चौधरी मेरठ, उमाशंकर मिश्रा हिंदी सेवी व सच का साया पत्रिका संपादक गाजियाबाद, रविन्द्र कुमार रोशन ' रविन्द्रोम' मधेपुरा बिहार, किम्मी रहेजा शिक्षाविद् कवयित्री दिल्ली, पुष्पा शर्मा दिल्ली, अंजना वशिष्ठ दिल्ली, अब्दुल रहमान बांदा, सुनील कुमार खुराना नकुड़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश, सुनीता वर्मा दौसा राजस्थान, मृणालिनी पनेसर मेरठ, आनंदकृष्णन एडचेरी ( वरिष्ठ कवि , अनुवादक एवं शिक्षक ) कासरगोड़ जिला (केरल) आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं।