आरटीओ ने 8 वाहनों से वसूला 19 हजार का जुर्माना
उमरिया
जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे ने बताया कि ताला मानपुर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान वाहनों की जांच की गई जिसमें कुल 08 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम 1988 के तहत फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, VLTD, SLD, अग्निशमन यंत्र एवं फर्स्ट एड बॉक्स न होने पर कार्यवाही करते हुए कुल 19000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि विशेष चेकिंग अभियान 5 अक्टूबर तक संचालित होगा। इसमें मुख्य रूप से अग्निशमन यंत्र न लगे होने, वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध न होने, रेट्रो रिफलेक्टिव न लगे होने, मध्यप्रदेश मोटरयान कर जमा न करने वाले वाहनों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही होगी। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से मोटरयान अधिनियम एवं नियमों के अन्य प्रावधानों जैसे ओव्हर लोडिंग,ओव्हर स्पीडिंग, निधारित पात्रता से अधिक यात्री ढोने आदि अपराधों के संबंध में भी अभियान में सख्त कार्यवाही की जायेगी। विशेष अभियान के दौरान स्कूल बसों की चेकिंग पर भी विशेष ध्यान दिये जाने तथा नियम विरुद्ध संचालन करने वाले वाहन चालकों के लायसेंस निलंबन की नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।