65 हजार की खा गए बूंदी व समोसा, 53 हजार की खरीद लिए कुकर, कुर्सी, गिलास और चिमटा

65 हजार की खा गए बूंदी व समोसा, 53 हजार की खरीद लिए कुकर, कुर्सी, गिलास और चिमटा


शहडोल 

जिले में सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कार्रवाई के अभाव में यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले दो फोटोकॉपी के लिए 4,000 रुपये का भुगतान, फिर ईंट खरीद में बड़ा घोटाला और अब बूंदी व समोसे के करीब 70,000 रुपये के बिल ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दरअसल, नया मामला जनपद पंचायत गोहपारू की ग्राम पंचायत रामपुर से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल बिलों के अनुसार, दो माह में पांच बिलों के जरिए लगभग 66,950 रुपये बूंदी और समोसे के नाम पर पास कराए गए हैं। इसके अलावा, आंगनबाड़ी के लिए कुकर, कुर्सी, गिलास और चिमटा जैसी सामग्रियों के नाम पर लगभग 53,000 रुपये के तीन और बिलों का भुगतान भी किया गया है

ग्राम पंचायत रामपुर के रहवासियों ने शासन-प्रशासन से वायरल बिलों की जांच कराने की मांग की है। वहीं, यह बिल देने वाले होटल संचालक अब्दुल अली का कहना है कि वह प्रतिदिन कई बिल बनाते हैं, इसलिए किस बिल की बात की जा रही है, यह देखने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले जयसिंहनगर और बुढ़ार की ग्राम पंचायतों में भी बिल भुगतान में बड़े पैमाने पर हेराफेरी सामने आ चुकी है। जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत कुदरी में मात्र दो फोटोकॉपी के लिए 4,000 रुपये का भुगतान किया गया था।

बुढ़ार जनपद पंचायत के अंतर्गत भठिया ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 2,500 ईंटों के बदले 1,25,000 रुपये का बिल पास किया गया। सीईओ जिला पंचायत सौम्या आनंद ने इन दोनों मामलों में संबंधित सरपंच और सचिव को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। साथ ही एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायत को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए थे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget