आत्महत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 25 लीटर अवैध शराब जप्त

आत्महत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 25 लीटर अवैध शराब जप्त


अनूपपुर                                                   

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अपराध क्रं. 379/25 धारा 108, 324(4) बीएनएस  के फरार आरोपी दीपक कुमार प्रजापति पिता राजेश कुमार प्रजापति उम्र 20 साल निवासी ग्राम लतार थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, न्यायालय से जेल वारंट बनने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

*25 लीटर अवैध शराब जप्त*

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम व गवाहो के द्वारा ग्राम पयारी न 02 मेन रोड पर एक पुरानी मोटर साईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP-93 CC 5287 कीमती 30 हजार रुपये में एक स्लेटी रंग के झोला मे तीन कार्टूनो में 1.07 पावर 10000 बोतल बीयर, 4.500 एमएल कीमती 1050/- रुपये, 2. 08 किंग फिंसर बीयर बोतल 5.200 एमएल कीमती 1592/- रुपये, 3. 18 पावर 10000 केन बीयर 9,000 एमएल (09 लीटर) कीमती 2160/- रुपये, 4. 10 पाव 8 पीएम अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 एमएल कुल 1.800 एमएल कीमती 1700/- रुपये, 5. 29 पाव देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एमएल कुल 5.200 एमएल कीमती 1827/- रुपये कुल 25.700 एमएल (25 लीटर 700 एमएल) कुल कीमती 8,329/- रुपये रखे मिला, वाहन सहित घेराबंदी कर पकड़ा गया है वापसी पर अपराध धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है। मोटरसाईकल चालक वीरेन्द्र राय पिता भागवत उम्र 23 साल निवासी ग्राम खिरिया थाना खिरिया जिला टीकमगढ़ हाल बस स्टैण्ड कोतमा, सुरेश कोल पिता सुरमन लाल कोल उम्र 56 साल निवासी दफाई न 03 वार्ड न 11 भालूमाड़ा दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget