समाचार 01 फ़ोटो 01
लकड़ी के अवैध भण्डारण पर वनविभाग की टीम ने मारा छापा, ग्रामीणों ने किया हमला, फाड़ दिया सर्च वारेंट
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर में वन विभाग की टीम पर हमला हुआ है। यहां तक कि आरोपियों ने शासकीय दस्तावेजों को वन विभाग की टीम के सामने ही फाड़ फेंका है। यह घटना उस समय हुई जब एक स्थान पर वन विभाग को सूचना मिली कि अवैध रूप से इमारती लकड़ियों को जंगलों से काट कर इकट्ठा रखा गया है। जिसे जब्त करने वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, तभी आरोपी एवं उसके अन्य साथियों ने वन टीम पर हमला बोल दिया। मामला जयसिंह नगर थाना क्षेत्र का है। जिस पर वन विभाग के कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन सभी आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के मंहदेवा गांव में एक घर में इमारती लकड़ियों का एक बड़ा जखीरा रखे होने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को मिली थी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम का गठन हुआ, जिसमें जयसिंह नगर के साथ गोदवाल वन परिक्षेत्र के अधिकारी शामिल हो कर मौके के लिए रवाना हुए। टिम ने मौके पर छापा मारा तो देखा कि कई सारी लकड़ियां घर के बाहर बाड़ियों में छुपा कर रखी गई थी। वन विभाग की टीम कार्यवाही कर रही थी।
उन्हें यह जानकारी मिली कि सुरेन्द्र यादव जिसकी बाड़ी के आस पास यह लकड़ी मिली है, उसने अपने पक्के मकान के अंदर भी कुछ इमारती लकड़ी छुपा कर रखा हुआ है। टिम ने जब घर के अंदर जा कर कार्रवाई करने की कोशिश की तो, आरोपी वन विभाग की टीम से भिड़ गया और उसने कहा कि आपको घर के अंदर जाने के लिए मुझे सर्च वारंट दिखाना होगा। वन विभाग के अधिकारियों ने आरोपी को सर्च वारंट दिया और वही से बात बिगड़ गई। पुलिस से शिकायत करते हुए बीट गार्ड सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र यादव ने सर्च वारंट देखते ही उसे वन विभाग की टीम के सामने फाड़ दिया। जब अधिकारियों ने इसका विरोध किया तो उसके साथ घर में मौजूद अन्य लोग एवं महिलाएं वन विभाग की टीम पर हावी हो गई, और गाली गलौज करते हुए अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया है। वन विभाग ने आधी अधूरी कार्रवाई की, और मौके से निकलकर थाने पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। बीट गार्ड की शिकायत पर आरोपी सुरेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, बाबूलाल एवं दो अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
हाथियों ने मचाया तांडव, वन विभाग की टीम ने खाली कराया बस्ती, खांड़ नगरपरिषद का मामला
शहडोल
जिले के देवलौंद क्षेत्र में स्थित खांड़ नगर परिषद के वार्ड नंबर सात में दो जंगली हाथी बीती रात आ पहुंचे,और हाथियों ने गांव में तांडव मचाया। जंगली हाथियों ने दो घरों को भी तोड़ दिया और तीन एकड़ से अधिक फसलों को चौपट कर दिया है।नगर परिषद में घुसे हाथियों को देख वार्ड वाशियो में डर का माहौल बन गया। जानकारी के बाद पुलिस की 112 वाहन मौके पर पहुंची और उसने मौके पर अलाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी। सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला, एक सैकड़ा से अधिक लोगों को पास के गांव में रात में शिफ्ट करना पड़ा।
जिले की सीमा बांधवगढ़ और संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ी है। जिससे यहां जंगली जानवरों का विचारण बना रहता है। देवलौंद के शहरगढ़ में 22 हाथियों का झुंड पिछले एक साल से विचरण कर रहा है। बीती रात खण्ड नगर परिषद के वार्ड नंबर सात में झुंड से भटक कर दो जंगली हाथी आ पहुंचे, जिसे देख लोग डर गए और घर छोड़कर भागने लगे। स्थानीय लोगों में से किसी एक ने पुलिस की 112 को मामले की जानकारी दी। जानकारी के बाद पुलिस की 112 वाहन मौके पर पहुंची,और अलाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई,पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी को भी इसकी खबर दी, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर कर तत्काल उन्हें मौके पर बुलाया गया।
जानकारी के बाद डिप्टी रेंजर शेष मणि शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। उन्होंने बताया कि झुंड से भटक कर दो हाथी नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 पहुंच गए, और उन्होंने कच्चे घरों में तोड़फोड़ कर घरों में रखे अनाज को खाया। आसपास लगी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है । हाथियों ने तीन एकड़ से अधिक फसल को चौपट कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वार्ड नंबर 7 में दोनों हाथी मौजूद थे, उन्हें खदेड़ाने की कोशिश वन विभाग की टीम ने की। यह पूरा क्षेत्र घनी आबादी बाला है। इस दौरान हमने वार्ड नंबर 7 के लोगों को रात में बकेली गांव ले जाकर पक्के मकान में सुरक्षित स्थान में पहुंचा, क्योंकि हाथियों का मूवमेंट बस्ती के अंदर था,हमें डर था कि हाथी किसी को कोई नुकसान न पहुंच सके । जिसके पहले ही हमने लोगों को बच्चों के साथ पास के गांव बकेली में पक्के मकान एवं अन्य सुरक्षित स्थानों में रात भर रुकवाया था । एक सैकड़ा से अधिक लोगों को वन विभाग की टीम ने दूसरे गांव में रुकवाया था। आज तड़के दोनों हाथी जंगल चले गए है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
अजगर अपनी चाल में सड़क किया पार, वाहनों के थमें पहिए, लोगो ने बनाया वीडियो
शहडोल
जिले की सीमा बांधवगढ़ नेशनल पार्क और संजय गांधी टाइगर रिजर्व से जुड़ी हुई है। जिससे जंगली जीव जंतु और जानवरों का आना-जाना जिले में आम है। अब बीती रात्रि मेडिकल कॉलेज मार्ग पर हाईवे में एक आठ फिट लम्बा अजगर देख लोग हैरान रह गए। जिसे देखने पर वाहनों के पहिए थम गए, कुछ सेकेंड में ही अजगर हाईवे को पार कर दूसरी ओर चला गया। सड़क पार करते समय कुछ वाहन चालकों ने अजगर का सड़क पार करते का वीडियो अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया, जो कि अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
संभागीय मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेडिकल कॉलेज के करीब से गुजरा कटनी टू गुमला नेशनल हाईवे पर बीती रात्रि एक अजगर सड़क को पार करता नजर आया, जिसे देखते ही सड़क से गुजर रहे वाहनों के पहिए थम गए, और लोग इस नजारे को देखकर अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर इस वीडियो को सोशल मीडिया में साझा किया है।
वाहन चालक व कई लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे से इस नजारे को कैद किया, और सोशल मीडिया में साझा किया है। इसमें तरह तरह की लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो में कुछ लोगों ने लिखा कि इतने बड़े अजगर को उन्होंने शहडोल में पहली बार देखा है। इतना बड़ा अजगर कई बार बांधवगढ़ के क्षेत्र में सड़क को पार करता पहले देखा जा चुका है। कुछ दिनों पहले पाली के जंगलों में अजगर का सड़क पार करते का वीडियो सामने आया था। लेकिन शहडोल का यह पहला मामला है, जिसमें अजगर सड़क को पार करता नजर आ रहा है। जिसकी लंबाई लगभग 8 फीट है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर साथ ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार गया जेल
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा 17 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर साथ भगा ले जाने की रिपोर्ट होने पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए चन्द घण्टो में नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनो को सुपुर्द किया गया एवं आरोपी रवि वासुदेव पिता पकसू वासुदेव उम्र करीब 30 साल निवासी ग्राम मजीरा चौकी केशवाही थाना बुढार, जिला शहडोल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
11 सितंबर 2025 को रात्रि करीब 09.30 बजे थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रिपोर्टकर्ता की 17 वर्षीय नाबालिग बालिका जो थाना कोतवाली अंतर्गत एक ग्राम में अपनी मौसी के घर गई हुई थी, अचानक लापता हो गई है, उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 449/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा तत्परता पूर्वक रात में ही गुमशुदा बालिका की तलाश पतासाजी की गई। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों और सायबर सेल से प्राप्त जानकारियों के आधार पर पाया गया कि रवि वासुदेव निवासी ग्राम मजीरा जिला शहडोल के द्वारा बहला फुसलाकर मोटर सायकल से साथ में भगा ले गया है, रात्रि में ही पुलिस ने उक्त नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से छुड़ाकर कर सुरक्षित परिजनो को सौंपा एवं धारा 137(2),140(3) बी.एन.एस.3 (2) (va) एस.सी. एस.टी. एक्ट में गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजा गया है। पुलिस को विवेचना में जानकारी मिली कि आरोपी रवि वासुदेव पूर्व से ही शादीशुदा एवं तीन बच्चों का पिता है, जिसका आना जाना नाबालिग बालिका के गांव में होता था, जिसने अपनी बातो में बहला फुसलाकर साथ में भगाकर ले गया था।
समाचार 05 फ़ोटो 05
अज्ञात कारण से युवक की अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत्यु, पुलिस कर रही जांच
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत पिपरिया गांव के 44 वर्षीय युवक जो पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ थे, अज्ञात कारण से घर के पास ही बेहोश हो जाने पर ग्रामीणो एवं परिजनो द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पहुंचने की पूर्व ही मृत्यु हो गई,घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाई की।
घटना के संबंध में ग्रामीण एवं परिजनों ने बताया कि 44 वर्षीय झल्लू कोल पिता झगरू कोल जो पशु चिकित्सा विभाग अनूपपुर में पदस्थ थे दोपहर पिपरिया गांव में अपने घर के पास बैठा रहा, तभी अचानक अज्ञात कारण से बेहोश हो गया, जिसे गांव के नागरिक संतोष पटेल अन्य ग्रामीणों एवं परिजनों के साथ अपनी कार में बेहोश स्थिति में झल्लू कोल को जिला चिकित्सालय लाकर ड्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया, परीक्षण पर डॉक्टर ने झल्लू कोल की अस्पताल पहुंचने के पहले ही मृत्यु हो जाने की बात बताई, घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दिए जाने पर पुलिस के द्वारा ग्रामीणों एवं परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को शव सौप दी, मृतक की मृत्यु का वास्तविक कारण पी,एम,रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट तौर पर पता चल सकेगा।
समाचार 06 फ़ोटो 06
रक्सा-कोलमी क्षेत्र में न्यू जोन थर्मल पावर प्रोजेक्ट, ग्रामीण विकास और रोजगार की नई सुबह
*अनूपपुर जिले में विकास की नई धारा, स्वास्थ्य और सामाजिक सहयोग*
अनूपपुर
मध्यप्रदेश का अनूपपुर जिला प्राकृतिक संपदा, खनिज भंडार और वन संसाधनों के लिए प्रसिद्ध रहा है। लेकिन अब यह जिला केवल प्राकृतिक धरोहर या कृषि गतिविधियों तक सीमित नहीं रह गया है। रक्सा और कोलमी गांव में न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही थर्मल पावर परियोजना ने जिले की औद्योगिक पहचान को भी नया आकार देना शुरू कर दिया है। परियोजना ने न केवल बिजली उत्पादन की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों और किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव की नई लहर भी लायी है। गांवों में अब केवल खेत-खलिहान नहीं दिखाई देते, बल्कि आधुनिकता, रोजगार और विकास की झलक भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
ग्रामीणों की भागीदारी, प्रशासन की पारदर्शिता और कंपनी की सामाजिक प्रतिबद्धता ने इस परियोजना को केवल औद्योगिक निवेश तक सीमित नहीं रहने दिया, बल्कि इसे स्थानीय विकास का मॉडल बना दिया। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद और सामाजिक संरचना में सुधार की पहलें ग्रामीण जीवन को नई दिशा दे रही हैं।
परियोजना के लिए रक्सा और कोलमी सहित आसपास के क्षेत्रों से कृषि भूमि अधिग्रहित की गई। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता और किसानों के हितों का पूर्ण संरक्षण किया गया। प्रभावित किसानों को शतप्रतिशत लगभग मुआवजा चेक भुगतान के रूप में दे दिया गया है । प्रशासन और कंपनी ने मिलकर किसानों की सहमति सुनिश्चित की और किसी भी विवाद से बचने के लिए नियमित संवाद बैठकें आयोजित कीं। यह पहली बार है जब किसी औद्योगिक परियोजना ने भूमि अधिग्रहण के दौरान सम्मान और सहयोग का दृष्टांत प्रस्तुत किया। किसानों के अनुभव इस बात का प्रमाण हैं कि पारदर्शिता और संवाद ने अधिग्रहण प्रक्रिया को सहज और संतोषजनक बनाया।
भूमि समतलीकरण और बाउंड्री निर्माण, भूमि अधिग्रहण के साथ ही कंपनी ने स्थानीय रोजगार सृजन पर भी विशेष ध्यान दिया। अधिगृहित भूमि का समतलीकरण प्रभावित किसानों और ग्रामीणों के माध्यम से कराया गया। चारों ओर फेसिंग बाउंड्री का निर्माण भी स्थानीय श्रमिकों और ठेकेदारों के सहयोग से किया गया। इससे किसानों को रोजगार मिला और स्थानीय ठेकेदारों तथा सामग्री आपूर्तिकर्ताओं के लिए भी आर्थिक अवसर उत्पन्न हुए। इस पहल से क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बढ़े। युवाओं को स्थानीय स्तर पर काम मिलने से पलायन में कमी आई और ग्रामीणों की आय में सुधार हुआ।
कंपनी ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) को औपचारिकता न मानकर ग्रामीण जीवन में ठोस योगदान के रूप में लागू किया। रक्सा और कोलमी के स्कूलों में बिजली, पंखे और बेंच-डेस्क उपलब्ध कराए गए। बच्चों के बेहतर शिक्षा वातावरण के लिए आवश्यक समाधान किए गए। युवाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएँ और टूर्नामेंट आयोजित किए गए। इन पहलों से बच्चों में आत्मविश्वास और सीखने की लगन बढ़ी है। स्थानीय शिक्षक और अभिभावक बताते हैं कि अब बच्चों में पढ़ाई और खेल के प्रति रुचि पहले से अधिक बढ़ी है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
समाजसेवी शिवांश सिंह राजपूत हुए सम्मानित
अनूपपुर
ज़िले में हाइवे सड़क में एक्सीडेंट से लोगो को बचाने के लिए लगातार सोशल मीडिया में सक्रिय रहने वाले समाजसेवी शिवांश सिंह राजपूत निवासी बदरा को अनूपपुर जिले के यातायात प्रभारी विनोद दुबे द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस पहल का उद्देश्य समाज के अन्य लोगों को भी ऐसे नेक कार्यों से जोड़ने के लिए प्रेरित करेगा। यातायात प्रभारी ने कहा कि शिवांश सिंह के द्वारा लगातार सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद की जा रही है एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जगारूक भी किया जा रहा है ,ऐसे युवा समाज के लिए प्रेरणा हैं।
समाचार 08 फ़ोटो 08
हिंदी दिवस पर संकल्पों के साथ माय भारत उमरिया ने आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम
उमरिया
हिंदी दिवस के उपलक्ष पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मेरा युवा भारत उमरिया कार्यालय के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह व लेखपाल मनीष सिंह चौहान के मार्गदर्शन पर जिले की मेरा युवा भारत वॉलिंटियर्स के द्वारा शासकीय कन्या छात्रावास नौरोजाबाद में हिंदी दिवस हिंदी निबंध कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से छात्रावास अधीक्षिका ज्योति सम्भर उपस्थित रही। हिंदी का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लेकर हिंदी के महत्व को अपने-अपने भाषा में बताने का प्रयास किया।
छात्रावास अधीक्षिका ज्योति सम्भर ने कहा कि हिंदी का जितना प्रचार-प्रसार होगा उतना ही हमारे देश में ही नही, दुनिया में हिंदी का सम्मान बढ़ेगा। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। हमारा मान, सम्मान अभियान हिंदी है। सुंदर, मीठी, सरल और सहज भाषा हिंदी है। स्वतंत्रता की अलख जगाने वाली भाषा हिंदी है । हिंन्दुस्तान की जीवन रेखा हिंदी है।
माय भारत वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि इस विश्व हिन्दी के अंतर्गत हमारी राजभाषा हिंदी का मान सम्मान और अधिक बढ़े इसी को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे हिन्दी प्रश्नोत्तरी, हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पण लेखन, हिंदी श्रुतिलेख, हिंदी काव्य-पाठ, हिंदी पीसी टंकण, हिंदी आशु भाषण, मौखिक प्रश्नोत्तरी आदि आयोजित की जाएंगी।विश्व हिंदी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना, हिंदी के प्रति अनुराग पैदा करना, हिंदी को विश्व भाषा के रूप में प्रस्तुत करना और हिंदी की दशा के लिए जागरूकता पैदा करना है। इस अवसर पर 50 छात्राएं उपस्थित रही।
समाचार 09 फ़ोटो 09
टाइगर रिजर्व में तेंदुए ने किया हमला, चार लोग घायल
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे शनिवार को तेंदुए के हमले चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। यह घटना बीटीआर अंतर्गत मानपुर बफर क्षेत्र के नेवसी ग्राम से लगे जंगल मे हुई। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर मे भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार तेंदुए ने सबसे पहले भोला यादव पिता बद्री नाथ 45 पर हमला किया। जिसकी मदद को गए राजमणि पिता बद्री नाथ यादव, संजू पिता हीरालाल बैगा और आशीष पिता नंदलाल यादव भी तेंदुए के हमले का शिकार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पार्क के एसडीओ बीएस उप्पल, क्षेत्राधिकारी मुकेश अहिरवार और थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। हमलावर तेंदुए की खोज विभागीय हाथी की मदद से की जा रही है। पुलिस और वन विभाग ने स्थानीय लोगों से जंगलों में जाने से बचने की चेतावनी जारी की है।
समाचार 10
कोलकाता के कलाकर माँ दुर्गा की प्रतिमा को आकर
अनूपपुर
शारदीय नवरात्र पर्व की तैयारियां जोरों पर है। नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। मूर्तिकार पिछले बीस वर्षों से मुर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं। इस बार उन्होंने मां दुर्गा की 140 छोटी-बड़ी प्रतिमाएं मिलकर बनाई है। 5 फिट से लेकर 10 फिट तक की प्रतिमा का निर्माण किया है। 5 हजार से 35 हजार कीमत रखी है। इस बार सामग्रियों के दाम बढ़ रहे है वह सजावट का सामान कोलकाता से लेकर आते है। स्थानीय स्तर पर मिट्टी, बाँस, पैरा व सुतली सहित अन्य सामान खरीदतें है। 30 वर्षों से कोतमा में मुखर्जी चौक पर प्रतिमा का निर्माण कर रहे है। पर्व को 7 दिन शेष बचे हैं जिसको लेकर स्वंय एवं अपने साथी मूर्तिकारों के दिन -रात प्रतिमा में रंग-रोगन का कार्य जुटे हुए हैं। मूर्तिकार गोपाल पाल ने बताया कि कोतमा में मूर्ति बनाने का कार्य लगभग 10 वर्ष से कर रहे हैं। उन्होंने दुर्गा जी की छोटी बड़ी मूर्ति मिलाकर कुल 190 प्रतिमा तैयार किया है। 2 फिट से लेकर 10 फीट तक की प्रतिमा का निर्माण किया है।