शासकीय स्कूल का उन्नयन कर बभवन बनाना भूल गया विभाग, बीत गए 15 वर्ष

शासकीय स्कूल का उन्नयन कर बभवन बनाना भूल गया विभाग, बीत गए 15 वर्ष

*तीन कमरों में 142 बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई*


उमरिया 

जिले में शासन ने बच्चों की पढ़ाई और उनके शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के तरह-तरह के दावे पेश करती है लेकिन कई विद्यालय आज भी सुविधाओं के अभाव में संचालित हो रहे हैं। इन सबके बीच ज्यादातर विद्यालयों में भवन की कमी देखी जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला उमरिया जिले आदिवासी बाहुल्य विकास खंड पाली जनपद के ग्राम पंचायत तिवनी की है जहाँ विद्यालय का उन्नयन 27 अक्टूबर 2010 करके एकीकृत शासकीय हाईस्कूल तिवनी विकास खंड पाली के नाम होने के बाद कक्षा एक से लेकर कक्षा 10 वी तक विद्यालय का संचालन किया जाने लगा लेकिन हाईस्कूल की कक्षाएं भवन की कमी के चलते माध्यमिक विद्यालय के भवन में संचालित हो रही हैं। 

*15 वर्ष बाद विद्यालय में नहीं बना भवन*

गौरतलब है कि पाली जनपद के एकीकृत शासकीय हाई स्कूल तिवनी का उन्नयन 27 अक्टूबर 2010 को हुआ था लेकिन आज 15 वर्षो के बाद आज तक भवन नही बन सका  आज हालात ये हैं कि 3 कमरो में  एक से लेकर दसवीं तक के बच्चों की पढ़ाई में बाधा बनकर उत्पन्न हो गई हैं।  छात्रों की संख्या के आधार पर भवन की कमी खलती है। विशेषकर परीक्षाओं के दौरान बच्चों को बिठाने में भारी असुविधा होती है। मजबूरन शिक्षकों को कार्यालय भी एक रूम के दो भाग कर बनाना पड़ जाता है।  मध्यमिक में 116 हाईस्कूल के कक्षा नौवीं में 14 तथा कक्षा 10 वीं 11 कुल 141 छात्र हैं। ऐसे में छात्रो की संख्या को देखते हुए छात्रों की बैठक व्यवस्था में परेशानी आती है।

*तीन कमरो 142 छात्र, कैसे होगी पढ़ाई*

कागजो में बना दिये हाई स्कूल और विद्यालय में भवन ही नही 3 कमरों कैसे होगी पढाई आख़िर सरकारी स्कूलों में भवनों की कमी का ही असर है कि अधिकतर स्कूल दो पालियों में चलते हैं। स्कूल निर्माण की योजनाएं कागजों में रहती जमीनी हक़ीकत तो कुछ और ही बयां कर रही हैं।

इनका कहना है।

हमने प्रस्ताव भेज दिया है, स्वीकृति जैसे ही होगी तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।

सरिता जैन, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बिरसिंहपुर पाली*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget