कार ने बाइक को मारी टक्कर एक की हुई मौत, 13 हजार का अवैध शराब जप्त
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर NH-43 बाईपास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।बाइक सवार लटोरे लाल सोनी (67) बुढ़नपुर से कोतमा की ओर जा रहे। अनूपपुर से बिजुरी की तरफ जा रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। टक्कर से कार भी सड़क से किनारे उतर गई। कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। कोतमा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
*अवैध शराब जप्त*
जिले थाना चचाई को सूचना प्राप्त हुई की निखिल राय निवासी वार्ड नंबर 7 शंकर मंदिर के पास अमलाई का अपने घर में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम मौके से जाकर तस्दीक की गई तो आरोपी निखिल राय पिता स्वर्गीय शंकर राय उम्र 21 साल निवासी वार्ड नंबर 7 शंकर मंदिर के पास अमलाई थाना चचाई के कब्जे से एक झोले में 29 पाव ओसी, 12 पाव गोवा एवं कार्टून में 35 पाव एमडी अंग्रेजी शराब कुल 76 पाव कुल कीमत 13466 रुपए की शराब आरोपी से धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 247/25 धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।