बिजली विभाग की लापरवाही, घर के ऊपर गिरा 11 हजार केवी का तार, बाल-बाल बचा परिवार

बिजली विभाग की लापरवाही, घर के ऊपर गिरा 11 हजार केवी का तार, बाल-बाल बचा परिवार


 शहडोल 

जिले के सीधी थाना क्षेत्र में चरहेट गांव में एक गंभीर बिजली हादसा होते-होते बच गया जब 11 हजार केवी की लाइन टूटकर एक आवास के ऊपर गिर गई। यह घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को हुई, जिससे घर में मौजूद लोग भयभीत हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई है, और घटना के तुरंत बाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सुरेंद्र चतुर्वेदी, जो उस घर में रहते हैं, ने कहा, मेरे घर में यह 11 हजार केवी की लाइन टूटकर छत में गिर गई। यह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मैंने बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों से कई बार निवेदन किया है कि इस लाइन को यहां से कहीं दूर शिफ्ट किया जाए। लेकिन हर बार मुझे यह बताया गया कि इसके लिए पैसे की आवश्यकता है।

चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी खंबे को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी इस मामले में गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं, और उनका कहना है कि यह सिर्फ उनकी सुरक्षा का सवाल नहीं बल्कि पूरी गाँव की सुरक्षा का सवाल है। इस मामले पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से तत्काल समाधान की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वे इस समस्या के प्रति जागरूक हैं, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण उनकी चिंताएं हमेशा बनी रहीं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget