पीआरटी महाविद्यालय के NSS इकाई ने निकाली 500 फीट लंबी तिरंगा रैली
अनूपपुर
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय, अनूपपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने 500 फीट लंबे तिरंगे के साथ भव्य व उत्साहपूर्ण रैली का आयोजन किया।
रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर अमरकंटक तिराहे तक पहुँची और पुनः परिसर में लौटकर सम्पन्न हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने हाथों में विशाल तिरंगा थामकर “हर घर तिरंगा” और स्वच्छता के नारे गूँजाए, जिससे पूरा नगर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने और स्वच्छता अपनाने की अपील की। रैली में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी सक्रिय रूप से शामिल हुए और देशभक्ति का संदेश नगरवासियों तक पहुँचाया।