स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से गाय की मौत, तेज रफ्तार वाहनों पर नही लग रही है लगाम
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 05 पुरानी बस्ती में बीती रात लगभग 11:58 बजे एक दर्दनाक घटना घटित हुई। स्कॉर्पियो N वाहन की टक्कर से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति काफी तेज थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। नगर के भीतरी क्षेत्रों में इस प्रकार की तेज रफ्तार वाहन चलाना बेहद खतरनाक माना जा रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जहां एक ओर वाहन चालक की लापरवाही स्पष्ट है, वहीं मवेशियों के मालिकों की जिम्मेदारी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। कई लोग सिर्फ दूध के लालच में गायों को पालते हैं और दूध देने की अवधि समाप्त होते ही उन्हें खुला छोड़ देते हैं। परिणामस्वरूप ये मवेशी गलियों और सड़कों पर घूमते रहते हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में दोहरी जिम्मेदारी तय की जाए। गाय पालकों पर उचित जुर्माना और दंड शुल्क लगाया जाए, जिनकी गाय सड़क पर घूमते हुए पाई जाए। साथ ही नगर क्षेत्र में तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।