अहिंसा चौक बना नई आध्यात्मिक पहचान आचार्य की स्मृति में कीर्ति स्तंभ का हुआ भव्य अनावरण

अहिंसा चौक बना नई आध्यात्मिक पहचान आचार्य की स्मृति में कीर्ति स्तंभ का हुआ भव्य अनावरण

*कीर्ति स्तंभ आचार्य विद्यासागर महाराज के विचारों एवं आदर्शों को जीवंत रखेगा*


अनूपपुर

नगर परिषद जैतहरी द्वारा जैन मंदिर के समीप शासन की मंशा के अनुरूप निर्मित अहिंसा चौक पर कीर्ति स्तंभ का अनावरण समारोह भक्ति और भावनाओं से भरे वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह स्तंभ महान तपस्वी आचार्य विद्यासागर महाराज के तप,त्याग व अहिंसा मार्ग को समर्पित है। नगर परिषद अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ लोकार्पित किए गए इस स्तंभ को देखने नगरवासी बड़ी संख्या में उमड़े।वर्षों से अधर में लटके इस बहुप्रतीक्षित कार्य को नगर परिषद ने रिकॉर्ड समय में पूर्ण कर नगरवासियों को आध्यात्मिक स्वरूप की सौगात दी है।


मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में आचार्य श्री की स्मृति में कीर्ति स्तंभ निर्माण की घोषणा के बाद जैतहरी में यह पहला स्तंभ अपने विशिष्ट स्वरूप के लिए चर्चा में है।यह स्मारक नगर की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान को निरंतर पुष्ट करेगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि यह कीर्ति स्तंभ नगर की आस्था,श्रद्धा और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनेगा।आने वाली पीढ़ियां इससे प्रेरणा लेकर अहिंसा,संयम एवं सदाचार जैसे जीवन मूल्यों को अपनाएंगी।यह स्मारक नगर के गौरव में अभूतपूर्व वृद्धि करेगा।परिषद लगातार नगर के विकास कार्यों एवं सुंदरीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं।पूरे मध्यप्रदेश में नगर परिषद जैतहरी के द्वारा बहुत ही कम मूल्य पर पेयजल का दोनों पाली में आपूर्ति की जा रही है,तथा निकाय क्षेत्र अंतर्गत एपीजे अब्दुल कलम लाइब्रेरी के का संचालन भी किया जा रहा है,जो की पूरे संभाग में एकमात्र है।तथा संचालित लाइब्रेरी से लगभग 15 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागी परीक्षा में सफल होकर नया कीर्ति मान हासिल किया है।तथा पूरे नगर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करते हुए पूरे निकाय में प्रकाश की व्यवस्था की है।

समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने कहा कि जैतहरी नगर मध्यप्रदेश में नवाचार कर अद्भुत कार्य किए हैं।अद्भुत कार्यों एवं विकास कार्यों को गति देकर संभाग के लिए अनुकरणीय कार्य किया है।निकाय आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की बावजूद भी इच्छा शक्ति एवं दूर दृष्टि के कारण नगर परिषद के अध्यक्ष उमंग गुप्ता एवं उनकी परिषद ने विकास के नए आयाम लिखे हैं।   

नगर परिषद अध्यक्ष उमंग गुप्ता ने सभी नगरवासियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्तंभ केवल प्रतीक नहीं बल्कि आचार्य विद्यासागर महाराज के विचारों एवं आदर्शों को जीवंत रखेगा। जो कि नगर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद भविष्य में भी ऐसे कार्यों के माध्यम से जैतहरी की पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए संकल्पित है। भावनात्मक वातावरण में आयोजित इस समारोह का समापन आरती एवं मंगल भावना के साथ किया गया। नगरवासियों ने इस ऐतिहासिक क्षण को गौरव और हर्ष के साथ साझा करते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और कीर्ति स्तंभ को नगर की नई आध्यात्मिक धरोहर घोषित किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget