प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती महिला को पैदल चलवाकर पहुँचाया अस्पताल
शहडोल
जिले के विकास की असली तस्वीर एक वीडियो के जरिए सामने आई है, जिसमें प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने आधा किलोमीटर तक पैदल ले जाकर अस्पताल पहुंचाया। मामला ब्यौहारी के बुढ़वा साकेत मोहल्ले का है, जहां सड़क न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मोहल्ले में 18 घर और करीब 185 वोटर रहते हैं, लेकिन आज तक यहां सड़क नहीं बन पाई। कई बार प्रशासन को पत्र देकर मांग की गई, बावजूद इसके कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी राजेश साकेत ने बताया कि कई बार गंभीर मरीजों को चार लोग खटिया पर उठाकर आधा किलोमीटर कच्चा रास्ता पार कर अस्पताल तक ले जाना पड़ता है।
इसी बीच सुबह प्रसव पीड़ा से जूझ रही प्रीति साकेत को उसके पति और परिजनों ने पैदल ही रास्ता तय कर अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि महिला को इस दौरान काफी दिक्कत हुई। गर्भवती के पति रामप्रताप साकेत ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस रास्ते को जल्द से जल्द सड़क में तब्दील किया जाए ताकि मरीजों और ग्रामीणों को राहत मिल सके। फिलहाल प्रीति साकेत का इलाज अस्पताल में जारी है।