मवेशियों के कारण हुए दो सडक हादसे,भाई-बहन व पति-पत्नी घायल, अस्पताल ने भर्ती

मवेशियों के कारण हुए दो सडक हादसे,भाई-बहन व पति-पत्नी घायल, अस्पताल ने भर्ती


उमरिया

जिले के दो मामले सडकों पर घूम रहे मवेशियों के कारण हुए हैं। जो इन दिनो मुसाफिरों और नागरिकों के लिये समस्या बन गये हैं। पहली घटना जिले के उमरिया-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह हुई, जिसमे बाईक फिसलने से भाई-बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बताया गया है कि संजय पिता रघ्घू चैधरी बहन साधना के सांथ अपने मामा के यहां कटनी जिला अंतर्गत ग्राम परसेल जा रहे थे, तभी भरौला के पास अचानक सामने मवेशी आ गया, जिस वजह से वे अनियंत्रित होकर गिर पडे। इस हादसे मे संजय का हांथ फ्रेक्चर हो गया वहीं साधना को भी चोटें आई हैं। घटना के बाद दोनो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

दूसरी घटना उमरिया-ताला मार्ग पर स्थित बरबसपुर मे हनुमान मंदिर के पास की है। इसमे पति-पत्नी घायल हुए हैं। बताया गया है कि रमेश पिता मंगल बैगा 24 निवासी और पत्नी दुर्गी बैगा मोटरसाईकिल पर गिंजरी पाली जा रहे थे। इसी दौरान बरबसपुर मे रोड पर मवेशी दौड पडा। जिससे बाईक बहक कर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना मे पति-पत्नि लहूलुहान हो गये। इसके अलावा जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम धनवार के समीप भी एक सडक हादसा हुआ है जिसे नीलू पिता श्यामलाल 25 नामक युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया गया है। जिसे 108 के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते कई महीनो से सडकों पर घूम रहे आवारा पशुओं की वजह से गंभीर दुर्घटनायें हो रही हैं। इस बारे मे लगातार शिकायतें सामने आने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget