गुणवत्ता विहीन कार्य व कमीशनखोरी का लगा आरोप, देवी चौरा बाउंड्री वॉल निर्माण में घोटाला
*ग्राम पंचायत बगैहा टोला का मामला*
अनूपपुर
जिले के जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत बगैहा टोला स्थान देवी चौरा में चल रहे बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय निवासियों और सूत्रों का दावा है कि पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों की मिलीभगत से गुणवत्ता विहीन कार्य करवाया जा रहा है।
आरोपों के मुताबिक, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और सम्बंधित इंजीनियर आपसी सांठगांठ से अपने ही चाहते ठेकेदार को ही काम दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि ठेका देने से पहले ही इन अधिकारियों द्वारा ठेकेदार से कमीशन की मोटी रकम तय कर ली गई है। इस सौदेबाजी का सीधा असर काम की गुणवत्ता पर पड़ रहा है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे बन बाउंड्री वॉल निर्माण दीवार की मजबूती पर सवाल उठ रहे हैं। यह निर्माण कार्य सार्वजनिक धन से किया जा रहा है, और आम जनता का पैसा इस तरह की अनियमितताओं की भेंट चढ़ता नज़र आ रहा है।
स्थानीय लोगों में इस मामले को लेकर गहरा रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस शिकायत के साथ कई बार उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन सरपंच और इंजीनियर की साठ-गांठ के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्हें डर है कि यह गुणवत्ता विहीन निर्माण अभी बाउंड्री वॉल पूरी तरह बनी भी नहीं है, लेकिन उसके कई स्थान में दरारें आ गई हैं और कुछ हिस्से उखड़ने लगे हैं। यह नज़ारा सार्वजनिक धन की बर्बादी और भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। इस गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर कई ग्रामीण वासी मध्य प्रदेश शासन की पोर्टल 181 में भी शिकायत दर्ज कराई है अब यह देखना है कि इस बाउंड्री का निर्माण के संबंध में कोई कार्यवाही होती है या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।
*इनका कहना है।
बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन हो रहा है इस संबंध में हमने 181 में भी शिकायत किया है, जिम्मेदार पंचायत के सचिव एवं सरपंच को भी अवगत कराया गया, लेकिन इनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया
*विपिन सोनी ग्रामीण*
बाउंड्री वॉल निर्माण मामले में जब हमने जिला पंचायत सीईओ से संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं हुआ।