घर पर हुआ विवाद, शराब पीकर युवक चढ़ा हाई टेंशन टावर पर, पुलिस ने समझाकर उतारा नीचे
शहडोल
शहडोल और उमरिया जिले की सीमा पर स्थित डीडवरिया गांव में एक शराबी युवक हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। राहगीरों ने उसे देखकर गांव के सरपंच और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समय रहते युवक को समझा-बुझाकर लगभग एक घंटे में सुरक्षित नीचे उतारा।
पुलिस ने युवक का नाम उजागर नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था और घर में किसी बात पर झगड़ा होने के बाद गांव में स्थित हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया था। वह करीब 15 फीट की ऊंचाई पर बैठा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और अल्ट्राटेक कंपनी के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और समझाइस देकर युवक को नीचे उतरवाया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर युवक चढ़ा था, वह उमरिया जिले की सीमा में आता है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले की सूचना उमरिया जिले के पाली थाने को दे दी गई है। युवक को नीचे उतारने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह घर में हुए विवाद के बाद युवक घर से निकला और टावर पर चढ़ गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक शराब का आदी है और आए दिन नशे में गांव के आसपास घूमता रहता है। जब वह टावर पर चढ़ा, तब उसके परिजन भी पहुंचे, लेकिन वह उनकी बात मानने को तैयार नहीं था। पुलिस की समझाइश के बाद ही वह खुद नीचे उतरा।