आयुष्मान आरोग्य मंदिर की छत की छपाई गिरने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला, मरीज को आई चोट
अनूपपुर
जिले के बदरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एक बड़ा हादसा टल गया। अचानक अस्पताल की छत की छपाई भराकर गिर गई,जिससे हड़कंप मच गया वही एक मरीज को हल्की चोट भी आई हैं, गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस घटना के बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदरा के निर्माण कार्य की क्वालिटी पर सवाल खड़े होने लगे है,घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर अनूपपुर बीएमओ के.एल. दीवान और उनके साथ स्टॉफ निरीक्षण के लिए पहुंचे।
अचानक छत की छपाई गिरने से आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदरा की सीएचओ उमा साहू वहां कार्यरत अन्य कर्मचारी तथा उपस्थित मरीज एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। आरोग्य मंदिर बदरा में पिछले कई दिनों से छत के बीच फाल्स सीलिंग के भीतर पानी लीक की समस्या के कारण लगातार पानी लीक करने के कारण अंदर से छत खराब हो रही थी,इसी कारण ये हादसा हुआ है।इससे पहले भी बरसात के कारण पानी भराव की स्थिति बनने पर पूरा पानी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अंदर तक घुसने का मामला सामने आया था और उसके कुछ ही दिन बाद यह छत की छपाई गिरने का जानलेवा मामला सामने आने के बावजूद भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठाए रहे है। अगर इसकी चपेट में कोई आ जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ उमा साहू द्वारा बताया गया कि सुबह आरोग्य मंदिर में आने के बाद अपने कक्ष में मरीजों को देखने के दौरान ही अचानक छत की छपाई उनके टेबल पर ही भर भराकर गिर गई,साथ ही सामने खड़े एक मरीज को भी मामूली चोट आई जिसका मरहम पट्टी मेरे द्वारा किया गया। घटना के कुछ समय पश्चात अनूपपुर बीएमओ के.एल.दीवान द्वारा आरोग्य मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।