कपिला संगम क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर प्रशासन की कार्यवाही
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में आज नगर परिषद अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 8 कपिला संगम क्षेत्र में झुग्गी, झोपड़ियों एवं अवैध निर्माणों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। यह अभियान नगर को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। कार्यवाही के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक श्री चैन सिंह परस्ते, नायब तहसीलदार श्री कौशलेंद्र शंकर मिश्रा, नगर परिषद एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। टीम ने समन्वय के साथ झुग्गी, झोपड़ियों को हटाते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराया। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि अवैध निर्माण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे नगर की स्वच्छता एवं सौंदर्य बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण से परहेज करें।