छात्र ग्रुप कैप्टन राकेश यादव को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

 छात्र ग्रुप कैप्टन राकेश यादव को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार


अनूपपुर

जिले के कोतमा कॉलरी भालुमाडा के होनहार छात्र ग्रुप कैप्टन राकेश यादव, पिता  श्याम लाल यादव (गेट दफ़ाई) ने अपने अदम्य साहस और वीरता से क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है। राकेश यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 5 तक बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय से प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा में शिक्षा ग्रहण की। आगे चलकर सेना में अपनी सेवाएँ देते हुए उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में असाधारण पराक्रम और वीरता का परिचय दिया। उनके इस साहसिक योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं स्थानीय जनमानस ने गर्व व्यक्त किया है। विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें ढेरों शुभकामनाएँ और बधाई दी गई तथा यह आशा व्यक्त की गई कि वे आगे भी अपने साहस और पराक्रम से देश, विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget