विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने किया माँ नर्मदा की पूजन-अर्चना
अनूपपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरण दास महंत तथा कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने आज पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचकर पतित पावनी मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल पर दर्शन, पूजन एवं अर्चन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामनाएं मां नर्मदा से कीं। अमरकंटक प्रवास के दौरान उनके साथ मरवाही विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ.के.के. ध्रुव मनोज गुप्ता, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुखदेव सिंह ग्रेवाल, अशोक शर्मा, जिला पंचायत सदस्य बूंदा सिंह तथा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत एवं सांसद ज्योत्सना महंत ने स्थानीय गुरु नानक गुरुद्वारा में भी मत्था टेका तथा ग्रंथी सरदार जंग सिंह एवं विनय सिंह से भेंट कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। पत्रकारों से चर्चा के दौरान सांसद ज्योत्सना महंत ने इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार श्री रेड्डी की जीत की संभावना पर कहा कि “ऐसी संभावना प्रबल है। बिहार में हो रहे आम चुनावों में इस बार इंडिया गठबंधन 100% जीत दर्ज करेगा। राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव की रैलियों में उमड़ रही भारी भीड़ इस बात का संकेत है कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है।”
अमरकंटक प्रवास के दौरान स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने महंत दंपत्ति का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पत्रकार धनंजय तिवारी, मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष श्यामलाल सेन एवं नगर परिषद पार्षद देवानंद खत्री (अग्गू) सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।