बंद पड़ी फैक्ट्री से मोटर चोरी मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दो चोर गिरफ्तार
शहडोल
सोहागपुर पुलिस ने बंद पड़ी फैक्ट्री से चोरी हुई मोटरों को जप्त कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिस लोडर ऑटो का चोरी में इस्तमाल करते थे, उसे भी पुलिस ने जप्त कर कार्यवाही की है।सोहागपुर में चोरी की घटनाओं को खोलने पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था, जिसने इस चोरी का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मई माह में सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंडहाई गांव में एक बंद पड़ी फैक्ट्री से 13 नग मोटर की चोरी हुई थी। फैक्ट्री मालिक नवाब अंसारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। घटना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। टीम घटना स्थल पहुंची और कई सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों की सूचना पर कार्यवाही शुरू कर दी ।
वार्ड नंबर 29 के रहने वाले दो युवक जिनके नाम इमरान उर्फ गोलू एवं इरफान उर्फ कलमुले के पास तांबा की भारी मात्रा मौजूद है। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश की और आरोपियों के घर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी मौके से भाग गए। बीते दिनों आरोपियों का पुलिस को पता लगा कि वह दोनों पुरानी बस्ती में मौजूद है।तभी विशेष टीम ने घेरा बंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह 13 नग मोटर बंद फैक्ट्री से चुरा कर लोडर ऑटो से एक सुनसान जगह ले जा कर उससे तांबा निकल कर बेच दिए है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोटर जप्त की है। जिस लोडर ऑटो का चोरी ने घटना में उपयोग किया था उसे भी पुलिस ने जप्त किया था। मामले में दो चोरों की गिरफ्तार कर चार लाख का मशरूका बरामद किया गया है।