कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली, श्रृंखला बना कर दिया संदेश
अनूपपुर.
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। रैली के माध्यम से छात्राओं ने परिसर में स्वच्छता बनाए रखना और तिरंगा के महत्व को बताने को उद्देश्य से परिसर के समीप मोहल्ले में जाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया, लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना और शासन के द्वारा हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ना एवं लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया, वही विद्यालय की लगभग 500 छात्राओं ने मानव श्रृंखला के रूप में तिरंगे का रूप प्रदान किया।
इस रैली में मुख्य रूप से प्राचार्य फूल सिंह पट्टावी, उच्च माध्यमिक शिक्षक सुमन, माध्यमिक शिक्षक सुरेश कुमार तिवारी, पुष्पेंद्र अहिरवार, निधि तिवारी, नीतू यादव, पूजा विश्वकर्मा, सहायक शिक्षक एसके परस्ते, ललिता मार्को, लेखपाल जे के नामदेव, सहायक ग्रन्थपाल संतोष कुमार शुक्ला, सहायक लेखपाल के के परसते एवं अन्य स्टाफ में धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र कोरी, धनपत पटेल, नीतू पटेल, रक्षा मसकारे, अफसाना बेगम, जान मोहम्मद, पप्पी राठौर, शाहीन परवीन, पूजा राठौर, विनीत भारती, राजकुमार बंसल, अमित भारती, संतोष पटेल समेत शिव प्रसाद सिंह, सेमनाथ सिंह एवं विद्यालय के समस्त हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता का संदेश देते हुए रैली निकाली।