चौपाटी में डोसा व चाट वाले के बीच हुई मारपीट, मचा अफरा-तफरी का माहौल, कार्यवाही की मांग

चौपाटी में डोसा व चाट वाले के बीच हुई मारपीट, मचा अफरा-तफरी का माहौल, कार्यवाही की मांग


शहडोल

जिला मुख्यालय की मशहूर चौपाटी शुक्रवार की रात एक मारपीट की घटना से दहशत में आ गई। यहां सबसे कॉर्नर पर लगने वाले एक दोसा स्टॉल के कर्मचारियों ने मिलकर गुप्ता चाट सेंटर के संचालक से हाथापाई कर दी। मामला महज जगह को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन दोसा स्टॉल वालों की ओर से आक्रामक रवैया अपनाने के चलते यह विवाद हिंसा में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 7 बजे चौपाटी पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। इसी बीच दोसा स्टॉल और गुप्ता चाट वाले के बीच दुकान लगाने की जगह को लेकर बहस शुरू हुई। गुप्ता चाट वाले ने शांत तरीके से अपनी बात रखने की कोशिश की, मगर दोसा स्टॉल के कर्मचारियों ने एकजुट होकर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। कुछ कर्मचारियों ने मारपीट तक कर दी, जिससे माहौल बिगड़ गया।

घटना का एक वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि दोसा स्टॉल के 4-5 कर्मचारी एक व्यक्ति को घेरकर मारपीट कर रहे हैं, जबकि गुप्ता चाट वाला खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान आसपास मौजूद लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरे विवाद में गड़बड़ी की शुरुआत दोसा स्टॉल वालों की ओर से हुई। जगह को लेकर बोलचाल को उन्होंने झगड़े का रूप दे दिया और सामूहिक रूप से हमला किया। इससे न केवल चौपाटी का माहौल खराब हुआ, बल्कि ग्राहकों में भी अफरा-तफरी मच गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर लोग पुलिस और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि दोसा स्टॉल संचालक और उसके कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।  वही भूपेंद्र गुप्ता का आरोप है कि चाकू से हमला सुनील गुप्ता ने किया, जिसमें उनके कपड़े फट गए और हाथ में चोट आई। वहीं, सुनील गुप्ता का कहना है कि हमला पहले भूपेंद्र ने किया और उन्होंने सिर्फ बचाव किया। विवाद के दौरान आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर भूपेंद्र को किसी तरह सुरक्षित कोतवाली पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget