कवि अर्पणा दुबे ने किया वृक्षारोपण
अनूपपुर
हंगामा लोक सामाजिक साहित्य समिति धामपुर बिजनौर की ओर से अर्पणा दुबे द्वारा अनूपपुर मध्यप्रदेश में पौधे लगाए गए।अर्पणा दुबे ने बताया की हंगामा लोक सामाजिक साहित्य समिति की संस्थापिका राखी कौशिक उपासना कौशिक द्वारा देश विदेश में वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा रहा है । हंगामा लोक सामाजिक साहित्य समिति धामपुर बिजनौर के इस अभियान में अर्पणा दुबे द्वारा अनूपपुर मध्यप्रदेश में वृक्षारोपण करके लोगो को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हंगामा लोक सामाजिक साहित्य समिति की संस्थापिका राखी कौशिक उपासना कौशिक द्वारा वृक्षारोपण अभियान में सहयोग करने हेतु अर्पणा दुबे का आभार व्यक्त किया गया।