लकड़बग्घा को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, वन विभाग ने शुरू की जांच
शहडोल
जिले के बुढार वन परिक्षेत्र के सरफा नदी के पास बीती रात एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार कर रहे लकड़बग्घा को टक्कर मारकर उसकी जान ले ली। यह घटना उस समय घटी जब लकड़बग्घा सड़क पार कर रहा था। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह वन विभाग को मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू की है।
बुढार रेंजर सलीम खान ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, बीती रात किसी अज्ञात वाहन ने सरफा पुल के पास लकड़बग्घा को ठोकर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने मंगलवार सुबह हमें इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। हम अज्ञात वाहन की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। रेंजर ने आगे कहा कि लकड़बग्घा की उम्र लगभग 10 वर्ष रही होगी। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए वन विभाग प्रयास कर रहा है,वाहन कौन सा है जिससे लकड़बग्घा की मौत हुई है। पता लगाया जा रहा है।
लकड़बग्घा, जो कि एक संरक्षित वन्य जीव है, की इस तरह की मौत ने वन्यजीव संरक्षण के प्रति चिंताओं को जन्म दिया है। स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर गहरा गुस्सा है और वे मांग कर रहे हैं कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
वन विभाग ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली है। हालांकि, इस घटना ने सड़क सुरक्षा और वन्यजीवों की सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर से उभारा है। इस घटनाक्रम में वन विभाग के अधिकारियों ने यह भी कहा कि वे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए और अधिक सक्रिय कदम उठाएंगे।