सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के पास, अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन पशुओं की मौत
अनूपपुर
जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में बीती रात को एक दर्दनाक घटना सामने आई। अमरकंटक नाका चौराहा से डिंडोरी–जबलपुर मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के पास, वन विभाग की नर्सरी से लगे मार्ग में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे तीन पशुओं (गाय एवं बछड़े) को रौंद दिया। हादसे में तीनों पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने गहरा दुख जताया। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना वाहन की अनियंत्रित रफ्तार के कारण हुई या किसी ने जानबूझकर लापरवाही से यह कृत्य किया। स्थानीय लोगों ने अज्ञात वाहन चालक को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से पशुओं का बीच मार्ग पर बैठे रहना आम हो गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। वर्षा ऋतु और घने कोहरे के समय इस तरह की घटनाओं की संभावना और भी बढ़ जाती है। पशु मालिकों द्वारा अपने मवेशियों को खुले में छोड़ देने से स्थिति और गंभीर हो रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस लापरवाही का खामियाजा पशुओं को तो भुगतना ही पड़ता है, साथ ही दोपहिया वाहन चालक भी अक्सर इसकी चपेट में आ जाते हैं। कई बार नशे में वाहन चला रहे लोग भी इन घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।
नागरिकों ने जिला एवं स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि वे इस दिशा में ठोस और कारगर कार्यवाही करें। पशु मालिकों को सख्ती से ताकीद की जाए कि वे अपने मवेशियों को सुरक्षित बांधकर रखें, ताकि भविष्य में किसी गंभीर हादसे को रोका जा सके।
