न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी दबंग कर रहे है भवन निर्माण, बेवा महिला नही मिल रहा न्याय

न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी दबंग कर रहे है भवन निर्माण, बेवा महिला नही मिल रहा न्याय


अनूपपुर

जिले के तहसील जैतहरी के पटवारी हल्का चोरभठी के किसान वेल कुंवर पत्नी स्वर्गीय रामनाथ राठौर व मानसिक रूप से विकलांग पुत्र रामसिंह राठौर अपने पुस्तैनी पट्टा के जमीन में निर्माण कार्य रुकवायें जाने को लेकर आफिस का चक्कर काटते थक चुके हैं, न्यायालय तहसीलदार जैतहरी के अस्थाई स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है।

बेसहारा व वृद्ध महिला वेल कुंवर राठौर का कहना है कि ग्राम चोरभठी स्थित आराजी खसरा नंबर 1291/1/1/2 जो कि आवेदिका का पुस्तैनी व पट्टे की भूमि है पर मनमोहन पिता सुखराम राठौर के द्वारा न्यायालय तहसीलदार जैतहरी का अस्थाई स्थगन आदेश दिनांक 20/8/2025 जिसकी आगामी सुनवाई तारीख 16/9/2025 तक है उसका खुला उलंघन करके निर्माण कार्य जारी किया हुआ है। मनमोहन राठौर के घर बड़े नेताओं का आना-जाना लगा रहता है, स्वयं कांग्रेस पार्टी का ऊंची पहुंच वाला बड़ा नेता हैं, जिसके कारण पुलिस व प्रशासन आवेदिका के जमीन में धड़ल्ले से हो रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। वृद्ध होने के कारण आने जाने में दिक्कत हो रही है एवं पुत्र मानसिक रूप से विकलांग है जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए आवेदिका की जमीन पर कानून का परवाह नहीं किया जाकर एवं न्यायालय तहसीलदार के अस्थाई आदेश का अवमानना करते हुए धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी किया है। उक्त निर्माण कार्य में स्थगन आदेश जब नींव का कार्य शुरू हुआ था लेकिन अब निर्माण कार्य खिड़की लेवल तक पहुंच गई है, निर्माण कार्य को रोकने के लिए कई बार तक 100 डायल करवाईं, थाना जैतहरी में रिपोर्ट लिखाई, तहसीलदार जैतहरी के न्यायालय में चक्कर काटती हुई न्याय की मांग करता रहीं लेकिन कोई असर नहीं हो रही है, यदि उक्त निर्माण कार्य को नहीं रोका गया तो आवेदिका का अपूर्णनीय क्षति होगी। जिला प्रशासन व पुलिस से मांग की है कि उक्त निर्माण कार्य को रोकने ठोस कार्रवाई किया जाकर आवेदिका को न्याय दिलवाया जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget