विद्यालय की हालत जर्जर, छत से टपक रहा है पानी, हो सकती है अनहोनी

 विद्यालय की हालत जर्जर, छत से टपक रहा है पानी, हो सकती है अनहोनी


अनूपपुर

जिले के जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश विकासखंड जैतहरी के विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में ग्राम पंचायत सेमारवार में स्थित विद्यालय जर्जर हो चुका है, बरसात के मौसम में छत पूरी तरह से लीकेज पानी अंदर गिर रहा है, जिसमें टीचर लोग विद्यालय से 500 मीटर दूरी निजी घर में विद्यालय लगा रहे हैं, बच्चों के अभिवावक द्वारा है इस विद्यालय के शिक्षक द्वारा पूछा गया कि इस विद्यालय में यह व्यवस्था कब से चल रही है तो उन्होंने बताया की करीब 4-5 साल से चल रहा है, इसकी शिकायत हमने शिक्षा विभाग में किया है, इस विद्यालय की स्थिति देखकर अभिभावक लोग अपने बच्चों का नाम कटवा कटवा कर दूसरे स्कूल में नाम लिखा रहे है, इस विद्यालय का व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गईं हैं, छत कभी भी टूट सकती है, शौचालय में कोई व्यवस्था, पेय जल पीने की सुविधा, लाइट की व्यवस्था नहीं है, इस विद्यालय की व्यवस्था बिल्कुल लाचार हो चुका है, बहुत ही गंभीर हालत में बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ने जा रहे हैं, परिजन को बहुत ज्यादा डर है कि कभी भी इस विद्यालय के क्षतिग्रस्त हो सकता है, यह विद्यालय में शासन प्रशासन की नजर आज तक नहीं पड़ी जो कभी भी टूट सकती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget