योग की नियमित कक्षा संचालित हो, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

योग की नियमित कक्षा संचालित हो, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


सतना 

सतना योगासन स्पोर्ट्स के अध्यक्ष डा. दिलीप तिवारी संरक्षक डा. हर्षवर्धन श्रीवास्तव द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन द्वारा कहा गया की  योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा योग का प्रचार प्रसार जागरुकता व नियमित योग कक्षाएं संचालित कराए जाएं। सतना योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिले में योग के क्षेत्र में प्रगतिशील संस्था है, हमारे द्वारा जिला सहित ब्लॉक व ग्राम स्तरीय योग प्रतियोगिताओं का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है, इस वर्ष भी यह आयोजन एकेएस विश्वविद्यालय में संपादित हुआ, जिसमें जिले के अनेक स्कूलों सहित विश्वविद्यालय स्तर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है, हम सतत योग के प्रति जागरूकता का कार्य करते आ रहे हैं। साथ ही छात्रों को उनके कौशल के अनुरूप खेलो इंडिया तक का मंच प्रदान करते हैं।

हमारे पास योग्य एवं अनुभवी योग शिक्षक, प्रशिक्षक है । हमारी संस्था की मंशा है कि, योग का प्रचार प्रसार विराट रूप में संपूर्ण जिले में हो, जिससे जिले के प्रत्येक विद्यालय एवं महावि‌द्यालय में जहा भी योग शिक्षक प्रशिक्षको की आवश्यकता हो हम शिक्षक उपलब्ध कराने में प्रशासन की सहायता करना चाहते हैं, उसके परिप्रेछ में योग शिक्षकों को उचित पारिश्रमिक भी प्राप्त हो जाएगा।  वर्तमान समय में वि‌द्यालय, महावि‌द्यालयो में योग का पाठ्यक्रम आधारभूत विषयो में रखा गया है, जिनमे अध्ययन के लिए खेल शिक्षक को ही प्रभार देकर अध्ययन कराया जा रहा है, जिससे योग में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री करने वाले प्रशिक्षित योग शिक्षक बेरोजगारी की भीड़ में खड़े रह जाते है। विश्व योग दिवस महोत्सव की तरह आगे भी शासन ,प्रशासन  योग के डिग्री धारी शिक्षकों से उत्साह पूर्वक योग के क्षेत्र में सहयोग व अवसर देकर उनका मनोबल बढ़ाए।

सतना जिले में इस योग ज्ञान यज्ञ में शासन ,प्रशासन से  विश्व योग दिवस महोत्सव की तर्ज पर आगे भी सहयोग की महती आवश्यकता के साथ निवेदन किया है। समिति के उपाध्यक्ष डॉ. हेतराज सिंह सह संरक्षक सूर्यनाथ सिंह गहरवार, सुशील कुशवाहा, रंजना सिंह,सदस्य श्री महेश मिश्रा, मुकेश तिवारी, कन्हैया सिंह, अर्चना सिंह, शिवा पटेल, दिलराज सिंह, प्रज्ञा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget