समाचार 01 फ़ोटो 01

बाइक को बचाने के चक्कर मे यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 30 लोग घायल, 8 हालात गंभीर

*ग्रामीणों ने बस के अंदर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला*

अनूपपुर 

जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस चालक ने यह कदम सड़क पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से बचाने के लिए उठाया, लेकिन नतीजतन बस सड़क किनारे पलट गई।

जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्हारी में शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस नंबर CG 15 AB 0499 जो शहडोल जिले के बुढार से अनूपपुर की ओर जा रही थी, चिल्हारी गांव के पंचायत भवन के पास पलट गई। हादसे के समय बस में लगभग 30 से ज्यादा यात्री सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक चकेठी, चिल्हारी और मेड़िया रास होकर अनूपपुर पहुंचाने के लिए गांव के अंदरूनी रास्ते से बस ले जा रहा था। इस दौरान अचानक सामने से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आई। टक्कर से बचने के लिए चालक ने बस को अचानक मोड़ा, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गई।

बस पलटते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। कई यात्री बस के अंदर फंसे रह गए। हादसा गांव के अंदर होने के कारण स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की। ग्रामीणों ने इस दौरान फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की। हादसे में 8 से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं। बाकी यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

चचाई थाना पुलिस ने बस चालक और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क संकरी और मोड़दार थी, जिस वजह से तेज रफ्तार बाइक से बचने के दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश काफी जोखिम भरा है, क्योंकि यहां सड़कें संकरी हैं और पैदल चलने वालों तथा छोटे वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया जाए, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

समाचार 02 फ़ोटो 02

फर्जी आईडी बनाकर डाला अश्लील फ़ोटो, 2 आरोपी गिरफ्तार, अवैध रेत उत्तखनन ट्रैक्टर जप्त

अनूपपुर

जिले के थाना चचाई में युवती ने शिकायत दर्ज कराया गया की किसी अज्ञात व्यक्ति के व्दारा सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम में फर्जी आई डी बनाकर प्रायवेट फोटो कट कापी कर अश्लील फोटो बनाकर इंस्ट्राग्राम सोशल मीडिया में बदनाम करने के ईरादा से वायरल किया गया है, जिससे आवेदिका का इज्जत खराब हुआ है तथा समाज में बदनामी हुई है। आवेदिका की शिकायत आवेदन पत्र की जांच की गई एवं अज्ञात व्यक्ति के व्दारा पीड़िता के अश्लील फोटो वायरल किये जाने संबंधी URL ID की जानकारी सायबर सेल अनूपपुर से प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना चचाई में अप० क्र० 200/25 धारा 79 बीएनएस एवं 66डी, 67ए, 67 आई टी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।  विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर इंस्ट्राग्राम में फर्जी आई डी बनाकर पीड़िता की अश्लील फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति के इंस्ट्राग्राम आई डी में लागिन मोबा० नं० का पता लगाकर मोबाईल धारक आरोपी श्याम लाल प्रजापति पिता स्व० सुखदेव प्रजापति उम्र 40 वर्ष एवं उसके साथी अशोक प्रजापति पिता रामा प्रजापति उम्र 20 साल दोनों नि० ग्राम बकही थाना चचाई जिला अनूपपुर को दस्तयाब कर आरोपी श्यामलाल से मोबाइल जप्त कर उक्त प्रकरण में आरोपियो को गिरफ्तार कर आई टी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी हैं।

*अवैध रेत परिवहन कार्रवाई*

जिले के चचाई थाना को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक नीले सफेद रंग का महिन्द्रा स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर नं० एम पी 28 ए सी 9244 सोन नदी केल्हौरी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर विक्रय हेतु लेकर आने वाला है, सूचना पर रेड कार्यवाही की तो आरोपी ट्रेक्टर चालक पुलिस टीम को देख कर अंधेरा का  फायदा उठाकर ट्रेक्टर ट्राली रेत लोड छोडकर भाग गया, उक्त ट्रेक्टर मय ट्रॉली रेत कीमती 353000/- रूपये जप्त किया गया, अज्ञात आरोपी ट्रेक्टर चालक व ट्रैक्टर मालिक  के विरूद्ध थाना चचाई में अपराध क्रमांक 219/ 25 धारा 303(2),317 (5) बीएनएस एवं 4/21  खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

ट्रेन से जा रहा था घर, तबियत हुई खराब, युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

अनूपपुर

इंदौर में मजदूरी करने गए युवक को मकान में गिरने से सिर में चोट लगने पर उपचार के बाद ट्रेन से अनूपपुर आकर घर जा रहा था, ट्रेन में अचानक ज्यादा तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल अनूपपुर मे उपचार दौरान मौत हो गई घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर पी,एम, कराने बाद शव परिजनों को सौपा।

घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत खूंटाटोला निवासी 21 वर्ष युवक घनश्याम सिंह पिता वेदभुवन सिंह मजदूरी का काम करने इंदौर गया हुआ था जहां तीन दिन पूर्व कमरे में गिर जाने से सिर में चोट आने पर भाई एवं अन्य साथियों के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से अस्पताल में उपचार कराते हुए शुक्रवार को इंदौर बिलासपुर ट्रेन से छोटा भाई शिवराज सिंह एवं एक अन्य साथी रेवा सिंह के साथ आ रहा था, तभी अनूपपुर के पहले ट्रेन में अचानक सीने में दर्द की शिकायत पर घनश्याम को अनूपपुर रेल्वे स्टेशन में उतार कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती करा कर उपचार कराया गया जहाँ उपचार के दौरान ही घनश्याम सिंह की मौत हो गई, घटना की सूचना ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल पुलिस चौकी अनूपपुर को दिए जाने पर मृतक के परिजनो के समक्ष पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच की जा रही है, मृतक घनश्याम अपने गांव एवं आसपास के कई ग्रामीणों के साथ इंदौर में स्थित विभिन्न तरह के कार्यों में मजदूरी का काम कर रहा था, जिसकी कुछ दिनों से तबीयत खराब रहा करती थी, तभी अचानक इंदौर स्थित अपने कमरे में गिर जाने से सिर में चोट आने की बात छोटा भाई शिवराज सिंह एवं रेवा सिंह ने बताया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

मोटरसाइकिल बचाने के चक्कर में पलटी बस, 6 महिलाएं घायल, अस्पताल में भर्ती

अनूपपुर

जिले के चचाई थाना अंतर्गत ग्राम चिल्हारी में शनिवार के सुबह एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस पलट गई बस में सवार छ: महिलाओं को चोट आने पर एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल अनूपपुर ला कर उपचार कराते हुए भर्ती किया गया सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुढार से पटना, धिरौल, चिल्हारी होकर अनूपपुर आने वाली बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0499 शनिवार की सुबह 10,30 बजे के लगभग चिल्हारी गांव में पीडीएस गोदाम के पास अचानक एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में चालक के द्वारा तेजी से ब्रेक लगाने पर बस पलट गई, बस में सवार 6 महिलाएं जिसमें रामरति पति रामप्यारे कोल 60 वर्ष निवासी कोयलारीटोला/परसवार, 80 वर्षीया जनकी यादव पति स्व,दद्दी यादव निवासी अरझुली/बुढार, भरनी पति रामखेलावन कोल 60 वर्ष निवासी चिल्हारी, गणेशिया पति नानदाऊ कोल 50 वर्ष निवासी सांगवाटोला/पटना, 19 वर्षीय कुमारी श्रेया पिता शिवकुमार प्रजापति निवासी धनगवां पूर्वी/जैतहरी एवं इतवरिया पति जमुना प्रजापति 50 वर्ष निवासी बुढानपुर थाना कोतमा को चोट लगने पर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल अनूपपुर लाकर उपचार हेतु भर्ती किया गया, ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा सभी घायलों का उपचार कर भर्ती करते हुए उपचार जारी रखा है, सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं घटना की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा घायलों से पूछताछ कर कार्यवाई की जा रही है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

आम जनता को मिलेगी निशुल्क विधिक सहायता व सलाह, थाना में खुली लीगल एड क्लीनिक

अनूपपुर

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा बनाए गए लीगल एंड क्लीनिक विनियम 2011 के प्रावधानों का पालन करते हुए आम जनता को न्याय तक सरल और सुलभ पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनूपपुर के अधीन कोतमा थाना परिसर में लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। थाना परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी रत्नमबर शुक्ला ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल लॉयर (पीएलबी) भगवानदास मिश्रा को विधिवत कुर्सी पर बिठाकर क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लीगल एड क्लीनिक की स्थापना से आमजन को निशुल्क विधिक सहायता एवं कानूनी सलाह आसानी से मिल सकेगी, जिससे गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोग बिना किसी आर्थिक बोझ के न्याय प्राप्त कर पाएंगे।

थाना प्रभारी शुक्ला ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य के रूप में भगवानदास मिश्रा को कोतमा थाना में नियुक्त किया गया है, जो प्रतिदिन निर्धारित समय पर थाना परिसर में उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं को सुनेंगे और आवश्यक कानूनी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, क्योंकि कई बार लोग कानूनी जटिलताओं व खर्च के कारण न्यायिक प्रक्रिया से दूर रह जाते हैं।

भगवानदास मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से आम जनता की सहायता करेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे कि किसी भी व्यक्ति को न्याय से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या, विवाद, या शंका की स्थिति में बेहिचक क्लीनिक से संपर्क करें। कार्यक्रम में थाना स्टाफ, स्थानीय नागरिक, समाजसेवी एवं पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे “जनसेवा और न्याय सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम” बताया।

समाचार 06 फ़ोटो 06

700 सौ ठेका कर्मचारियों को 11 महीने से एरियर्स और वेतन न मिलने पर फूटा गुस्सा, गए हड़ताल पर

उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र SGTPS के ओल्ड सीएचपी में कार्यरत करीब 700 ठेका कर्मचारी राखी के दिन हड़ताल पर उतर आए। कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले 11 महीनों से एरियर्स और बोनस का भुगतान नहीं हुआ, साथ ही वेतन भी समय पर नहीं मिलता। कर्मचारियों का कहना है कि बार-बार मांग के बावजूद प्रबंधन केवल यह कहकर टाल देता है कि वेतन कल आएगा, लेकिन महीनों से खाते में पैसा नहीं पहुंचा। एक श्रमिक ने कहा, आज राखी है, बहनें इस दिन का इंतजार करती हैं, लेकिन हमारे पास देने के लिए कुछ नहीं। खाली जेब होना सबसे बड़ी बेइज्जती है।

मजदूरों ने आका लॉजिस्टिक कंपनी और प्लांट प्रबंधन पर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आवाज उठाने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है, जबकि वे रोजाना मेहनत से प्लांट का संचालन करते हैं। कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता एच. के. त्रिपाठी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि ठेका कंपनी की मनमानी पर वे न तो कोई कदम उठा रहे हैं, न ही बात करने को तैयार हैं। फोन पर संपर्क करने की कोशिश के बावजूद उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

आका लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर किशानू चटर्जी से भी बात करने की कोशिश हुई, लेकिन उन्होंने भी फोन नहीं उठाया। मजदूरों का कहना है कि वेतन और बोनस की मांग पर कंपनी के जिम्मेदार हमेशा टालमटोल करते हैं। राखी के दिन मजदूरों के घरों में खुशी की जगह निराशा छाई रही। कई कर्मचारियों ने बताया कि वे बच्चों और बहनों के लिए कपड़े और उपहार लाने वाले थे, लेकिन वेतन न मिलने से सब अधूरा रह गया। मजदूरों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक वेतन और बकाया नहीं मिलता और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर युवाओं ने जरूरतमंद व असहाय परिवार की बहनों के संग मनाया त्योहार

उमरिया

रक्षाबंधन के पवन पर्व त्योहार के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा अनोखी पहल कर जरूरतमंद व सहाय बहनों के चेहरों में खुशी लाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। युवाओं की टोली ने चिन्हित जरूरतमंद परिवार की बहनों को वार्ड नंबर 15 के खेर माता मंदिर के समीप इकट्ठा कर 18 बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार भेंट किया। बहनों ने पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पंडित प्रकाश पालीवाल, बिरासनी कंप्यूटर ऑफ इंस्टिट्यूट पाली व किरण कंप्यूटर इंस्टिट्यूट नौरोजाबाद संस्थापक पवन सम्भर एडवोकेट नीरज मुसाफिर राय, युवा हिमांशु तिवारी,राहुल सिंह के कलाइयों पर राखी बांध मुंह मीठा कराया।वही उपस्थित पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा व बिरासनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट संस्थापक पवन सम्भर ने बहनों को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई दी और कहा कि हमेशा इसी प्रकार आप लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट कायम रहे।

टीम  संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पूर्व इस कार्यक्रम की तैयारी आरंभ कर दी गई थी।  उन्होंने कहा कि बहनों से राखी बंधवाने के उपरांत सभी बहनों को एक-एक उपहार प्रदान किए गए उपहार में विभिन्न प्रकार के खेलकूद, पढ़ाई, जैसी वस्तुओं को उपहार स्वरूप बहनों को दिया गया। बहनों ने कहा कि भाइयों के माथे पर तिलक बंधन कर उनकी कलाइयों पर राखी बांधी गई और भाइयों ने हमारी रक्षा का संकल्प व वचन दिया। बहनों को उपहार मिलते ही चेहरे खिल उठे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

शिव गौरा सावन महोत्सव पर महिलाओं की रंगारंग प्रस्तुति ने मोहा मन,असाधारण प्रतिबद्धता व एकजुटता

अनूपपुर

सावन माह मे अनूपपुर नगर की सैकड़ों महिलाओं ने शिव गौरा सावन महोत्सव द्वारा आयोजित सावन महोत्सव बीते दिनों नगर के धनश्री पैलेस मे आयोजित किया गया जिसमे सैकडों की संख्या मे महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरूआत मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवानी हर्षल पंचोली एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रश्मि खरे ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की प्रारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत शिव आवाहन से किया गया, जिसकी प्रस्तुति पूनम पाण्डेय ने किया वही कृष्ण राधा के रूप मे बाल कलाकार किया और मायरा द्वारा मैं बरसाने की छोरी पर नृत्य करके उपस्थित महिलाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमे सैकड़ो महिलाओ द्वारा सुंदर नाट्य प्रस्तुति विवाह एक अटूट बंधन की थीम के साथ संपन्न किया गया कार्यकम का आकर्षण सावन के गीतों पर महिलाओ द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसमे कवियित्री मीना सिंह ने महिलाअें के अखण्ड सौभाग्य की कविता पढ़ा वही डॉक्टर सरोज शुक्ला प्राचार्य ने अपने विचार व्यक्त किये, सभी को शुभकानाएं दी वही महिलाअें की योग गुरू सुधा मालवीय द्वारा स्वस्थ्य जीवन स्वस्थ्य आचरण को लेकर अपने विचार रखे। सावन महोत्सव पर अपनी नृत्य कला का शानदार प्रदर्शन किया। पूनम पाण्डेय एवं किरण शुक्ला द्वारा मंचीय नाटक का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी यह थी कि इस आयोजन मे सभी उम्र एवं सभी समाज की महिलाओं ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया। वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही श्रीमती हर्षल पंचोली ने अपने कला का हुनर का प्रदर्शन किया। जिससे बैठी महिलाओं ने करतल ध्वनि से कला का स्वागत किया। इसी प्रकार अनूपपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष व कार्यक्रम की अध्यक्ष रही प्रीति रमेश सिंह ने अपने नृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों द्वारा महिलाओं को लेकर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रही शिवानी पंचोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि रही शिवानी हर्षल पंचोली द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि अनूपपुर जैसे एक छोटे से जिले मे यहां के महिलाओं के द्वारा इतनी जागरूकता और इतने उत्साह के साथ ऐसा कार्यक्रम किया वही उन्होने कहा कि मैं कार्यक्रम समिति के सभी सदस्यों को उनके उत्कृष्ट समन्वय और कड़ी मेहनत के लिए बधाई देना चाहूँगी, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आपकी टीम की असाधारण प्रतिबद्धता और एकजुटता ने इस कार्यक्रम को एक नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। आप सभी के अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल रहा। 

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget