समाचार 01 फ़ोटो 01
पटवारी सब पर भारी, प्रभारी मंत्री व पूर्व मंत्री के पत्र व निर्देश के बाद भी नही हुआ स्थानांतरण
*आखिर प्रभारी मंत्री का आदेश का कलेक्टर क्यूं कर रहे हैं अवहेलना, पटवारी को किसका संरक्षण*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय के हल्का में बीते 6 वर्षों से पदस्थ पटवारी के स्थानान्तरण को लेकर है। जहां जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मिक राठौर ने जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार को 30 जुलाई 2025 को एक पत्र लिखकर अनूपपुर हल्का में 6 वर्षों से पदस्थ पटवारी रूपनारायण प्रजापति को अन्यत्र स्थानान्तरण कर नये पटवारी को पदस्थ किया जाने हेतु पत्राचार किया था। प्रभारी मंत्री को लिखे पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में अनूपपुर ह०प० रूपनारायण प्रजापति द्वारा किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है तथा बिना रुपये पैसे का कोई भी कार्य नहीं किया जाता है, तथा अत्यधिक रुपये पैसों कि मांग की जाती है, जिससे क्षेत्र में रोश व्याप्त है, मुंह मांगा पैसा न दिये जाने पर खुले आम गलत सीमांकन नक्शा तर्मीम कर तथा नामांतरण के कार्यों में प्रकरण को विवादित बना कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाता है, तथा साईबर में दर्ज प्रकरणों को भी विवादित होना प्रतिवेदन दिया जाता है और पक्षकारों को फोन के माध्यम से संपर्क कर पैसे की मांग कर पैसा प्राप्त कर आगामी कार्यवाही कराया जाता है, यदि उक्त पटवारी को तत्काल नहीं हटाया जाएगा तो क्षेत्र के किसानों व पक्षकारों को अनसन में बैठने के लिए मजबूर होना पडेगा उक्त ह०प० के द्वारा प्रदेश से चलाए जा रहे जनकल्याण योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को नहीं दिलाया जाता है, आज किसान उक्त पटवारी के कारण योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। अस्तु वर्तमान ह०प० को तत्काल हटाया जाकर नये पटवारी की पदस्थापना तत्काल कराए जाने की मांग की गई है।
*पूर्व मंत्री ने भी प्रभारी मंत्री को लिखा था पत्र*
विदित हो कि उक्त मामले को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मिक राठौर के पत्र को संज्ञान लेकर अनूपपुर विधानसभा के विधायक व पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार को 2 अगस्त 2025 को पत्र लिखकर प.ह. 26 अनूपपुर में पदस्थ पटवारी रूपनारायण प्रजापति के कई वर्षो से लगातार एक ही स्थान पर पदस्थापना को लेकर तथा अनूपपुर जिला मुख्यालय होने के कारण यहाँ के जमीनों का क्रय-विक्रय में, नक्शा तरमीम एवं डायवर्सन में लाखों रूपये रिश्वत लेकर कार्य करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है। स्थानीय कास्तकार क्रेता-विक्रेता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि परेशान है। दलालों के साथ मिलकर पटवारी के व्यापक भ्रष्टाचार किये जाने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों में रोष एवं आक्रोश व्याप्त है। उपरोक्त कार्यों से इनका अन्यंत्र स्थानांतरण अथवा पदस्थापना कराये जाने का अनुरोध किया है।
*प्रभारी मंत्री के पत्र का नहीं हुआ अब तक कोई असर*
विदित हो कि जिले के जनप्रतिनिधियों के पत्राचार के बाद जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने जिला कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली को 2 अगस्त 2025 को पत्र लिखकर यह निर्देशित किए हैं कि विधायक (पूर्व मंत्री) अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह,जिला अनूपपुर से प्राप्त पत्र मूलतः संलग्न प्रेषित है। पत्र में रूपनारायण प्रजापति, पटवारी, प.ह. 26 अनूपपुर को अन्यत्र पदस्थ किए जाने हेतु अनुरोध किया गया है। अतः पटवारी रूपनारायण प्रजापति को अन्यत्र उपरोक्तानुसार अन्यत्र पदस्थ करें।
*पटवारी को मिल रहा है संरक्षण*
उक्त मामले में जो बात अभी तक निकल कर आई है कि लंबे समय से पदस्थापना के बाद अधिकारियों का कर्मचारियों से मोह हो जाता है, चूंकि यही कर्मचारी जमीन संबंधित समस्त रिकॉर्डों की जानकारी रखते है। ऐसे में लंबे समय तक एक ही स्थान में पदस्थापना होने के बाद जब भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है और पीड़ित जनता अपनी शिकायतें जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाती है। और जनप्रतिनिधि प्रशासन से ऐसे कर्मचारियों के पदस्थापना की बात रखते है और जब निचले स्तर से कोई सुनवाई नहीं होती तो मजबूरन प्रभारी मंत्री से गुहार लगानी पड़ती है। अब जब प्रभारी मंत्री जनप्रतिनिधियों के पत्राचार के बाद कलेक्टर को निर्देशित कर चुके हैं, उसके 10 दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर पीड़ित जनता और जनप्रतिनिधि अब किससे उम्मीद करें। बहरहाल विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी रूपनारायण प्रजापति पर एसएलआर सहित कई अधिकारी मेहरबान है जिनकी कृपादृष्टि के कारण प्रभारी मंत्री के पत्र का भी कोई असर नहीं हो रहा है। देखना यह होगा कि प्रभारी मंत्री के पत्र पर कलेक्टर हर्षल पंचोली कितना संज्ञान लेते है। क्या पटवारी की पदस्थापना अनूपपुर हल्के से अन्यत्र कही और होगी या प्रभारी मंत्री का पत्र कूड़ेदान में नजर आएगा।
समाचार 02 फ़ोटो 02
घर पर हुआ विवाद, शराब पीकर युवक चढ़ा हाई टेंशन टावर पर, पुलिस ने समझाकर उतारा नीचे
शहडोल
शहडोल और उमरिया जिले की सीमा पर स्थित डीडवरिया गांव में एक शराबी युवक हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया। राहगीरों ने उसे देखकर गांव के सरपंच और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समय रहते युवक को समझा-बुझाकर लगभग एक घंटे में सुरक्षित नीचे उतारा।
पुलिस ने युवक का नाम उजागर नहीं किया है। पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था और घर में किसी बात पर झगड़ा होने के बाद गांव में स्थित हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया था। वह करीब 15 फीट की ऊंचाई पर बैठा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और अल्ट्राटेक कंपनी के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और समझाइस देकर युवक को नीचे उतरवाया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर युवक चढ़ा था, वह उमरिया जिले की सीमा में आता है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मामले की सूचना उमरिया जिले के पाली थाने को दे दी गई है। युवक को नीचे उतारने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह घर में हुए विवाद के बाद युवक घर से निकला और टावर पर चढ़ गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक शराब का आदी है और आए दिन नशे में गांव के आसपास घूमता रहता है। जब वह टावर पर चढ़ा, तब उसके परिजन भी पहुंचे, लेकिन वह उनकी बात मानने को तैयार नहीं था। पुलिस की समझाइश के बाद ही वह खुद नीचे उतरा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली गई भव्य, ऐतिहासिक, 1 हजार मीटर की विशाल तिरंगा यात्रा
अनूपपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार 76 वर्षों से राष्ट्रहित, समाजहित व छात्रहित में कार्य करते हुए आ रहा है आज इस क्रम में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के पावन अवसर पर विद्यार्थी परिषद द्वारा विशाल भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, इस तिरंगा यात्रा को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ एक्सीलेंस ग्राउंड से किया।यह तिरंगा यात्रा एक्सीलेंस ग्राउंड से प्रारंभ होकर अमरकंटक तिराहा होते हुए सरस्वती मार्ग से स्टेशन चौक व बस स्टैंड में खुला मंच के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया। खुला मंच में प्रमुख रूप से शहडोल विभाग के विभाग प्रचारक कमल व अनूपपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विभाग प्रचारक कमल का कहना है कि इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से हमने अनूपपुर में एक ऐतिहासिक यात्रा का संदेश दिया है साथ ही इस तिरंगे ध्वज का सम्मान सिर्फ एक दिन ना होकर पूरे वर्ष भर सम्मान देते हुए राष्ट्र की ओर अपना समर्पण लगाना चाहिए, साथ हि आज की इस विशाल तिरंगा यात्रा में अनूपपुर नगर की समस्त छात्र शक्ति जो कि भारत का भविष्य है यह लगातार 1 हजार मीटर के तिरंगे को पड़कर चले हैं मैं इनके हौसले को नमन करता हूं। भारत युवाओं का देश है और यही छात्र देश का युवा भी है इसलिए युवा शक्ति ही राष्ट्र में परिवर्तन व राष्ट्र की दिशा व दशा तय करता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी जी का कहना है कि निश्चित ही यह अनूपपुर जिले में एक भव्य, ऐतिहासिक यात्रा अभी तक में हुई है, मैं पूरे ह्रदय से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करता हू। अंत में नगर अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी जी के माध्यम से कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर नगर इकाई के समस्त कार्यकर्ता बंधु भगिनी प्रणव मिश्रा, लवकुश रवतेल, अमन परिहार जी सचिन, विवेक, आनंद ,शिवा, हर्षवर्धन,अजय, आदित्य, राजा, निशी यादव ,अंकित सोनी, पूनम , सौरभ, दीपक, शिवम, हार्दिक एवं सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन नगर मंत्री अभिषेक तिवारी के द्वारा किया गया।
समाचार 04 फ़ोटो 04
न्यायालय ने सुनाई गांजा तस्करों को 5-5 साल का सश्रम कारावास की सजा
उमरिया
जिले के विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) ने गांजा तस्करी के एक मामले मे दो आरोपियों को 5-5 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। प्रकरण की अभियोजन संबंधी जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी नीरज पाण्डेय ने बताया कि 29 अक्टूबर 2017 को मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना पाली मे पदस्थ सहायक उप निरीक्षक शशि कुमार द्विवेदी ने स्टाफ के साथ दबिश देकर नेशनल हाइवे पर स्थित कमराई नदी के पुल पर मोटर साइकल क्रमांक सीजी 10बी 8104 के साथ खड़े दो युवकों से पूछताछ की। जिस पर उन्होंने अपने नाम अहमद अली एवं दीपक कोल बताया। इस दौरान तलाशी मे उनके कब्जे से थैले में रखा 8.1 किलो गांजा पाया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी के उपरांत उनके विरूद्ध धारा 8, 20 (बी) स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही प्रारंभ की गई।सहायक उपनिरीक्षक शशि कुमार द्विवेदी द्वारा विवेचना उपरण अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस मामले मे विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस एक्ट) अधिनियम उमरिया द्वारा अपने निर्णय मे आरोपी अहमद अली उर्फ राजा तथा दीपक कोल को स्वापक औषधि और मनः प्रभावी अधिनियम, 1985 की धारा 20 (ख) के अपराध का दोषी पाते हुए दोनों को 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 10-10 हज़ार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। इस प्रकरण मे शासन की ओर से पैरवी श्रीमती रचना गौतम अपर लोक अभियोजक ने की।
समाचार 05 फ़ोटो 05
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति 21 अगस्त 2025 को करेगी आन्दोलन, बैठक सम्पन्न
*एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन*
अनूपपुर
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति जिला अनूपपुर की बैठक सीटू कार्यालय जैतहरी में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष, (पूर्व जनपद सदस्य) पार्वती राठौर ने किया। समिति को मार्गदर्शन के लिए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीना शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। बैठक की शुरुआत सचिव सुमित्रा सिंह गौड़ ने की उन्होंने एजेंडे रखने के साथ ही बताया कि विगत 3-4 वर्षों से हाथी जंगली सुअर ,बंदर के उत्पात से अनूपपुर जिला के कई गांव की जनता परेशान एवं भयभीत है। शासन प्रशासन एवं वनविभाग आज दिनांक तक स्थाई समाधान निकालने में असफल रहा है। उन्होंने बताया कि हाथियों के उत्पात से क्षेत्र के अन्दर जान माल की हानी हुई है। जहां एक तरफ ग्रामीणों का लाखों रुपए का नुक़सान हुआ किन्तु प्रशासन 2-4 हजार रूपए देकर खाना पूर्ति कर लेती है, सवाल उठता है कि हमारे ग्रामीण जन बाकी की भरपाई कहां से करें यह तात्कालिक उभरती सवाल है।
सुमित्रा ने अपने रिपोर्ट में बताया कि ग्रामीणों का प्रदेश के बाहर प्रवास को रोकने के लिए मनरेगा जैसे जनकल्याणकारी कानून बनाया गया है लेकिन गलत तरीके से संचालन होने के कारण ग्रामीण मजदूरों के बजाय मशीन से काम करवाया जा रहा है और खाली जाव कार्ड धारकों के जाव कार्ड में हाजरी डालकर राशि का ख़यानत करते हैं और जो श्रमिक वास्तविक रूप से काम करते हैं उन्हें वर्षों से भुगतान नहीं हो रहा है जिसके कारण मनरेगा जैसे जनकल्याणकारी कानून से मोह भंग हो रहा है, यह चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि जैतहरी थाना के पुलिस लुटेरे एवं अपराधियों से याराना निभा रही है और यही वजह है कि 22 फरवरी 2024 को माइक्रोफाइनेंस कम्पनी के प्रबंधन एवं दलाल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध होने के बावजूद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। कम्पनियों की लूट के खिलाफ दिल्ली में होने वाली जनसुनवाई में जिले की साथी शामिल होगी। महिलाओं ने किसान सभा अनूपपुर के आव्हान पर 21अगस्त 2025 को एसडीएम कार्यालय जैतहरी के समक्ष प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने 2025मे़ 2000 सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया।
समाचार 06 फोटो 06
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल स्वतंत्रता दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण
शहडोल
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। श्री शुक्ल गांधी स्टेडियम शहडोल में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल 14 अगस्त को भोपाल से मध्यान्ह 2 बजे स्टेट हैंगर से प्रस्थान कर मध्यान्ह 2ः40 बजे जबलपुर पहुंचेंगे तथा जबलपुर से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 5ः30 बजे शहडोल आएंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल 15 अगस्त को प्रातः 08ः55 बजे सर्किट हाउस शहडोल से गांधी स्टेडियम शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9 बजे 79वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे एवं परेड की सलामी लेंगे तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे गांधी स्टेडियम से सर्किट हाऊस के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11ः45 बजे सिकल सेल एवं थैलेसीमिआ के उपचार हेतु सांझी रसोई संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान षिविर में भाग लेंगे। मध्यान्ह 12 बजे शहडोल से प्रस्थान कर संदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतवई आएंगे तथा यहां आयोजित तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होंगे। संदीपनि विद्यालय में आयोजित सुरूचि भोज में छात्र-छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन करेंगे। मध्यान्ह 1 बजे छतवई से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा अपरान्ह 4 बजे रीवा पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
समाचार 07 फ़ोटो 07
राज्यमंत्री व प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार का भ्रमण कार्यक्रम
अनूपपुर
मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार 14 अगस्त को दोपहर 3 बजे छतरपुर से अनूपपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे एवं रात्रि 10 बजे अनूपपुर जिले में आगमन होगा व रात्रि विश्राम विश्राम गृह अनूपपुर में करेंगे। 15 अगस्त 2025 को प्रातः 8ः58 बजे शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12ः30 बजे हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत विश्राम गृह से इन्दिरा तिराहा तक तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1ः00 बजे विकासखण्ड जैतहरी के माध्यमिक शाला बरबसपुर में जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 2ः00 बजे नगर परिषद जैतहरी अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3 बजे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जैतहरी द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3ः30 बजे विश्राम गृह अनूपपुर पहुंचेंगे। शाम 5 बजे अनूपपुर से छतरपुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
शिविर के माध्यम से किया गया 40 यूनिट रक्तदान
अनूपपुर
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में एमआई लाईफ स्टाईल मार्केटिंग ग्लोबल प्राईवेट लिमिटेड के 40 यूनिट रक्त दान शिविर के माध्यम से किया गया। यह आयोजन संबंधित संस्थान के 12 वें स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया था। जिसमें संस्थान के 50 सदस्यों द्वारा सामुदायिक रक्तदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्थान के लोग उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लैब टैक्नीशियन रामलाल राठौर, भाईलाल पटेल, नर्सिंग ऑफीसर पिन्की चौधरी, प्रियंका बसेने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी के लैब टेक्निशियन रामरुचि कोल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमगवां के लैब टेक्निशियन द्वारिका प्रजापति द्वारा शिविर में आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।
समाचार 09
अवैध शराब पर हुई कार्यवाही
उमरिया
अवैध शराब के विरूद्ध सतत् अभियान चलाये जाने के तारतम्य में मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं अवैध विक्रय पर नियंत्रण हेतु वृत्त पाली के विविध स्थानो पर कार्यवाही की गई। वृत्त पाली के ग्राम मैरटोला, काचोरा, रानी मोहल्ला, सूखा, काचोराटोला में कार्यवाही कर 23 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 30 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त की गई। आरोपियों से जप्त की गई मदिरा के विरूद्ध मध्यप्रदेष आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(1) (च) के तहत् कुल 06 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
समाचार 10
सीएमएचओ ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
उमरिया
जिला स्वास्थ्य अधिकारी उमरिया के द्वारा चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमित कुशवाहा तथा नर्सिंग स्टॉफ की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदिया के प्रसव कक्ष, एएनसी, पीएनसी वार्ड तथा नर्सिंग कक्ष का औचक निरीक्षण किया गया भ्रमण के दौरान पाई गई कमियों को एक सप्ताह के अदंर ठीक कराने के निर्देश जारी किए गए।