जुआं खेल रहे 5 जुआड़ी गिरफ्तार, 3800 रुपए जप्त
अनूपपुर
जिले के चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी जिला अनूपपुर पुलिस द्वारा जुआ रेड़ कार्यवाही कर पांच जुआडियो के कब्जे से नगदी 3800/- रू एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किये गये ।
मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की कुछ लोग ग्राम सिंघौरा में नीरज सेन के सेलुन दुकान के पास तास के पत्तो पर रूपये का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है, सूचना पर ग्राम पुलिस टीम ग्राम सिंघौरा पहुँची तो कुछ लोग नीरज सेन के दुकान के पास गोला बनाकर तास के पत्तो पर रूपये का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे थे, जिन्हें घेरा बंदी कर पकड़ा गया, आरोपीगण पूछतांछ पर अपना नाम पारसनाथ यादव उर्फ बबलू, रावेन्द्र यादव, केदार प्रसाद सेनी, कल्याण सिंह गोंड़, ब्रजलाल बसोर बताए, आरोपीगणो के फड़ एवं पास से 3800/- रू एवं 52 तास के पत्ते जप्त किया गया । आरोपीगणो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्ड़नीय पाये जाने से उपरोक्त आरोपीगणो का अभिरक्षा पत्रक भरकर न्यायालय उपस्थित होने हेतु धारा 35 (3) बीएनएसएस का नोटिस देकर अपराध धारा पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है ।