तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, 5 की हुई मौत, 3 गंभीर घायल

तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, 5 की हुई मौत, 3 गंभीर घायल


अनूपपुर

जिले के बिजुरी के पास बेंलिया गांव की सड़क पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। झिरिया टोला से बेंलिया की ओर तेज रफ्तार में आ रही एक स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे बाइक सवार को इतनी बेरहमी से कुचला कि उसका चेहरा पहचानना तक मुश्किल हो गया। टक्कर के बाद वाहन करीब 100 मीटर तक बेकाबू दौड़ता हुआ एक घर में घुसकर पलट गया। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सात में से 5 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।

बाइक चालक की पहचान गाड़ी के नंबर से निगवानी निवासी अमृत लाल चौधरी के रूप में हुई। वह बैंड बजाने के काम से मरवाही जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही काल के गाल में समा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक के परखच्चे चारों ओर बिखर गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के बाद पूरे बेंलिया गांव में मातम पसर गया। चीख-पुकार और रोने-बिलखने की आवाजों से माहौल गमगीन हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल निकटतम अस्पताल रवाना किया गया।

पुलिस ने मृतकों के शव को कोतमा व बिजुरी अस्पताल भेजा, जहाँ पोस्टमार्टम उपरांत उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे की सूचना मिलते ही नगर परिषद डोला के सफाई मित्र भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह दर्दनाक मंजर बेंलिया ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों को भी झकझोर गया है। लोग अब भी सवाल कर रहे हैं, अगर रफ्तार पर लगाम होती, तो शायद पांच जिंदगियाँ बच जातीं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget