समाचार 01 फोटो 01

भाजपा नेता का अश्लीलता व विवादों से गहरा नाता, महिला महामंत्री को अमर्यादित भाषा मे बोले कुलक्षणी, पिशाच

*महिला समाज को दी गाली, लोगों की तीखी प्रतिक्रिया, पार्टी के लिए बनें दागदार नेता, 

*कांग्रेस, भाजपा जिलाध्यक्ष व महिला मोर्चा ने क्या कहा, पढ़े व देखे वायरल वीडियो*

अनूपपुर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की महिलाओं पर गलत टिप्पणी का मामला थमा भी नहीं था कि अब भाजपा नेता पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं। अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विंध्य विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अनिल गुप्ता ने जैतहरी में सिद्ध बाबा पहाड़ी पर रॉक गार्डन के उद्घाटन समारोह मे अपने ही पार्टी भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पूर्व नपं अध्यक्ष व पार्षद नवरत्नी शुक्ला के लिए अमर्यादित और अपमानजनक शब्दों “कुलक्षणी, पिशाच” – का सार्वजनिक मंच से प्रयोग करके विवादों में घिर गये है, अब बड़ा सवाल यह है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं? क्या पार्टी महिला सम्मान पर गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई करेगी या फिर क्षमा–दान देकर मामले को दबाने की कोशिश की जाएगी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमाया हुआ है, भाजपा  महिला विंग समेत कांग्रेस के महिला व अन्य पदाधिकारी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे रहे है। 

*ऐसे बना विवाद का कारण*

नवरत्नी ने 24 अगस्त को जैतहरी में बने अटल द्वार को लेकर रेल मंत्री को एक पत्र लिखा था, उस पत्र में अटल द्वार बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी। 12 फिट के सड़क को 35 फिट करके अतिक्रमण किया गया है, बिलासपुर रेल जोन के जैतहरी अंडरब्रिज के दोनों ओर रेलवे की भूमि पर विभाग की अनुमति के बिना होर्डिंग लगाए गए हैं। ये होर्डिंग नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग गुप्ता के हैं। तिराहे पर 40 फीट पर ग्रिल लगाकर कुर्सियां रखकर अतिक्रमण किया है। इसके कारण आए दिन दुर्घटना होती है। आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व अध्यक्ष ने मांग की थी कि होर्डिंग को हटाकर तिराहा अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इसी बात से नाराज होकर अनिल गुप्ता ने अमर्यादित भाषा का उपयोग किया।

*हमेशा रहते हैं विवादों में*

अनिल गुप्ता का विवादों से हमेशा चोली दामन का साथ रहता है, इसके पहले भी कई बार सोशल मीडिया में अश्लीलता फैलाने का आरोप लग चुका हैं, अश्लीलता मामले में थाना में शिकायत भी हो चुकी है, मगर ये अपने हरकतों से बाज नही आ रहे हैं, एक समय था कि ये संभाग के बड़े नेता माने जाते थे, मगर अपने इस तरह के क्रिया कलापो के कारण पार्टी में सम्मान व प्रतिष्ठा पूरी तरह खाक में मिल गई हैं, लगातार भाजपा पार्टी को दागदार कर रहे हैं, इन्ही कारणों से पार्टी कई वर्षों से कोई पद नही दे रही है, जिससे पार्टी से अलग-थलग पड़े हैं। बड़ी मुश्किल से जैतहरी नगर परिषद में उनके पुत्र उमंग गुप्ता को अध्यक्ष पद मिला है, वहाँ भी नगर परिषद के कार्यो में हस्तक्षेप करके वहाँ भी इनसे लोग नाराज रहते हैं, ऐसा लगता हैं कि नगर परिषद उनके पुत्र न चलाकर खुद चला रहे है। जिसके कारण उनके अध्यक्ष पुत्र की भी साख गिरते जा रही है, जैतहरी में विकास कही दिखाई ही नहीं दे रहा है। जिस कारण भाजपा के पार्षदो से भी नही बन रही हैं, पार्षद कभी भी इनके खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं।

*किसने क्या कहा*

1. भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता के द्वारा जैतहरी में आयोजित एक कार्यक्रम दौरान महिलाओं के प्रति दिए गए विवादित बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का सदैव सम्मान करती है, यदि वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता ने किसी भी महिला के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है, संगठन के किसी भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को कोई ऐसी बात किसी ऐसे मंच से नहीं करना चाहिए, जिससे कि किसी के मान सम्मान को ठेस पहुंचे। हम ऐसे बयान को लेकर संवेदनशील हैं प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

2. कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान ने कहा कि अनिल गुप्ता का इतिहास देख लीजिए यह हमेशा से अश्लीलता हो फैलाए हैं, यदि भारतीय जनता पार्टी अनिल गुप्ता जैसे भ्रष्ट नेता पर कोई कार्यवाही नहीं करता तो हम उनके विरोध में भाजपा कार्यालय अनूपपुर का घेराव करेंगे मंत्री दिलीप जायसवाल का घेराव करेंगे।

3. महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनूपपुर, रोस मैरी मसीह ने कहा कि हम अपने शीर्ष नेताओं और आला कमान से चर्चा करके विरोध प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि यह महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला है, इसमें किसी भी प्रकार का पार्टीवाद नहीं चलना चाहिए, यह हर महिला का अपमान है, जल्द ही विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

4. प्रीति रमेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अनूपपुर ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता के द्वारा किसी भी महिला के बारे में पिशाच, कुलक्षणी जैसे अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करके पूरे नारी समाज का अपमान किया है जो बहुत ही गलत है, भाजपा पार्टी को जल्द से जल्द इनके ऊपर कार्यवाही करनी चाहिए।

5. भाजपा, महिला मोर्चा, जिला महामंत्री पूर्व नपं अध्यक्ष, जैतहरी ने कहा कि अनिल गुप्ता पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विन्ध्य विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष हैं ने मेरे लिए कुलक्षणी एवं पिशाच जैसे अपशब्दों का उपयोग कर मुझे अपमानित किया गया, इस प्रकार मेरे लिए अपशब्द कहने से मैं बहुत व्यथित हूँ एवं मेरे समाज के लोग भी उद्देलित है। जिन शब्दों का उपयोग किया हैं सभी महिलाओं का अपमान है, नारी सम्मान के लिए दुख की बात है। मैं ब्राम्हण सभ्य समाज की घरेलू महिला हूँ, अपशब्दों से मैं अपने आप को बहुत अपमानित महसूस कर रही हूँ।अनिल गुप्ता सोशल मिडिया में अश्लील फोटो डाल कर पूर्व में ही पार्टी की छवि धूमिल कर चुका है। मैंने प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराकर मांग की है कि दोषी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए।

6. रश्मि खरे, जिलाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा ने कहा कि इस मामले की जानकारी महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को दे दी गयी है, अनिल गुप्ता के द्वारा महिला के बारे में जो बयान दिया गया है, वो गलत है, महिला से उनकी व्यक्तिगत लड़ाई थी, इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नही करना चाहिए था।

7. जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि नगर परिषद के कार्यक्रम में अनिल गुप्ता द्वारा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला के लिए जिस तरह के शब्दों का उपयोग किया गया, वह घोर निंदनीय है, इस प्रकार की भाषा सड़क छाप व्यक्ति कर सकता है, कोई वरिष्ठ नेता को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती, जो पद पर रहेगा उसका विरोध होता है, भ्रष्टाचार और मनमानी की शिकायत कोई करेगा तो उसे गाली देना गंदी मानसिकता का प्रतीक है, कोई भी राजनीतिक दल ऐसे कृत को बर्दास्त नहीं करता, रही बात अनिल गुप्ता की तो उनका चरित्र पूर्व में सोशल मीडिया में दिख चुका है उसे बताने की जरूरत नहीं है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

गौशाला में 5 गायों की मौत, मचा हड़कंप, 150 गौवंश की रखवाली 2 कर्मचारियों के भरोसे

शहडोल

सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जिले की ग्राम पंचायत बरूका के रोहनिया में बने गौशाला परिसर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह गौशाला में पांच गाय मृत अवस्था में पाई गईं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में करीब 150 गौवंश रखे गए हैं, लेकिन उनकी देखरेख के लिए सिर्फ एक महिला और एक पुरुष कर्मचारी नियुक्त हैं। ऐसे में इतने बड़े स्तर पर गायों की सेवा-संभाल कर पाना नामुमकिन है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गौशाला में न तो नियमित चारा-पानी की व्यवस्था है और न ही समय पर पशुचिकित्सक आते हैं। यही कारण है कि बीमारियों और कुपोषण की वजह से कई गायें दम तोड़ रही हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से गौशालाओं के संचालन पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जाने का दावा किया जाता है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ना तो पर्याप्त स्टाफ है, ना ही पशु चिकित्सा सुविधा और न ही पारदर्शी मॉनिटरिंग व्यवस्था। शहडोल और आसपास की कई पंचायतों में गौशालाओं में चारा-पानी के नाम पर फर्जी बिल लगाकर राशि हड़पने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

समाचार 03 फ़ोटो 03

गोल बाजार के किराना दुकान में चोरी की वारदात, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

शहडोल। 

जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है। नगर के गोल बाजार स्थित महेश राय के दुकान में बीते रात्रि एक अज्ञात चोर ने छत की एल्बस्टर सीट तोड़कर अंदर धावा बोला। जहां से उसने गल्ले से हजारो रुपए पार कर दिया। किराना दुकान में वारदात को अंजाम देने के साथ ही बगल में स्थित प्रकाश कासवानी के गल्लां दुकान में भी चोर ने धावा बोला। वहाँ से भी गल्ले से हजारो रुपए पार करने के बाद वह भाग गया। लेकिन उसकी यह करतूत इस बार किराना दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गईं। उसमे दिखाई देने वाला आरोपी पूर्व में उसी किराना दुकान में काम करता था। जिसका नाम भी सामने आया है। 

विदित हो की कुछ माह पूर्व बीते 8 एवं 9 अप्रैल की दरमियानी रात भी महेश राय की किराना दुकान में चोरी की वारदात हो चुकी हैं। तब भी छत की एल्बस्टर सीट तोड़कर ही चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश किया था। और वहाँ से नकद समेत करीब 50 हजार रुपए से अधिक कीमत का किराना सामान पार कर दिया था। उक्त चोरी के आरोपी भी आज तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पहली घटना की शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन चोर पकड़ा नहीं गया अब दुबारा चोरी की घटना उसी दुकान में घट गई है। पता चला हैं कि किराना दुकान में पूर्व में हुईं चोरी के बाद दुकान संचालक ने वहाँ सी सी टी वी कैमरा लगवा लिया था। जिससे इस बार चोर की करतूत कैमरे में कैद हो गईं। ऐसा क्यास लगाया जा रहा हैं कि पूर्व में भी इसी आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा। 

पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही हैं। थाना प्रभारी खेम सिंह पेंदरो ने कहा मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार में पड़ताल शुरू कर दी गई है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

कालरी का लाखों का चोरी का कबाड़ लदा पिकअप कार से टकराया, कबाड़ चोरी की खुली पोल 

अनूपपुर 

जिले के कोयलांचल नगरी में कालरी से लाखों करोड़ों के कबाड़ की चोरी लगातार हो रही है, जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है, जिसका ज्वलंत उदाहरण सुबह बिजुरी से कोतमा की ओर से अनूपपुर की ओर जा रही पिकअप एमपी 65 GA 2265 जिसका  चालक कृष्ण पाल सिंह था, जिसमें कालरी का कई टन चोरी का बेस कीमती लोहा लेकर अनूपपुर की ओर जा रहा था, तभी नेशनल हाईवे 43 बदरा जमुना तिराहा के पास एक कार एमपी 65 सी 4736 जो की राजेश जैन पौरधार का है जो की अनूपपुर की ओर से आ रही थी वह पिकअप कार से टकरा गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि एयरबैग दोनों खुल जाने की वजह से कार चालक को गंभीर चोट नहीं आई, इस टक्कर से पिकअप में लदा कबाड़ कुछ गिर गया और कबाड़ चोरों की पोल खुल गई, घटना से यह पता चल गया कि कबाड़ चोरी का काम जोरों पर चल रहा है, कितने पिकअप माल प्रतिदिन निकलता होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है हालांकि मौके पर 100 डायल पहुंच गई थी। कबाड़ भरा पिकप कार से टकराया उसके मात्र 10 मिनट बाद ही वहां पर कबाड़ी के आदमी और जेसीबी मशीन आई और वह पिकअप को उठाकर ले गई, एक पिकअप भी तुरंत आई जिसमें बचा हुआ कबाड़ को तत्काल लादकर वहां से ले गए कहां ले गए, क्या कार्यवाही हुई अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

हाथी तुलरा से पहुंचा अहिरगवां जंगल, रातों में तोड़ रहा मकान ग्रामीण भयभीत

अनूपपुर

दो दांत वाला एक नर हाथी आज नौवे दिन अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम इलाके के ग्रामीण अंचलो में निरंतर विचरण कर रहा है यह हाथी शुक्रवार को राजेंद्रग्राम के तुलरा बीट के जंगल से शनिवार की सुबह वन परिक्षेत्र अहिरगवा के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है हाथी के द्वारा तीन दिनों के मध्य कई ग्रामों के ग्रामीणो के घरों में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे सामानो के साथ खेत एवं बाडियों में लगे विभिन्न तरह के अनाज को अपना आहार बनाया  है वनविभाग का गस्ती दल इस हाथी के विचरण पर निरंतर निगरानी रखते हुए बचाव के लिए ग्रामीणों को विभिन्न तरह की समझाइए दी।

शनिवार की सुबह वन परिक्षेत्र अहिरगवा की सीमा ग्राम पंचायत सरई एवं खमरौध के बीच कातुनदोना,तरंग में स्थित लेन्टना एवं गढार में पहुंचकर विश्राम कर रहा है हाथी के निरंतर विचरण पर वनविभाग का गश्ती दल हाथी के निगरानी के साथ ग्रामीणों को विभिन्न तरह की समझाईस देकर सतर्क एवं सावधान रहने की बात की है वही वन एवं राजस्व विभाग द्वारा इस हाथी के द्वारा किए जा रहे ग्रामीण जनों की घरों तथा फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण कर प्रकरण तैयार कर रहा है वही हाथी के निरंतर वितरण से ग्रामीण जन परेशान एवं भयभीत हैं जो हाथी के आने तथा आने की संभावना पर रात-रात भर जगा कर अपनी तथा अपने परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं यह हाथी पूर्व में अपने तीन अन्य साथियों के साथ विचरण किया स्थलों रास्ता से ही आगे की ओर बढ़ रहा है इसका दूसरा एक दांत वाला हाथी छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके में कई दिनों से डेरा जमाए हुए हैं जबकि दो अन्य हाथी कटघोरा वन मंडल में स्थित 50 से अधिक हाथियों के समूह में मिलकर विचरण कर रहे है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

जंगल में मिला तेंदुए का शव, मौत का कारण अज्ञात, विशेषज्ञ कर रहे पोस्टमार्टम

अनूपपुर

जिले के राजेंद्र ग्राम उप वन मंडल के अमरकंटक वन परिक्षेत्र अंतर्गत फर्रीसेमर  के जंगल में वन विभाग की टीम को एक मृत तेंदुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय अमला मौके पर पहुँचा और शव को कब्ज़े में लिया। वन पर क्षेत्र के बीट गार्ड हरी लाल प्रजापति अपने नियमित वन  गस्त पर थे तभी उन्हें एक तेंदुआ मृत हालत में दिखा जिसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी वन प्राणी के मृत होने की जानकारी तत्काल उपवन मंडल एवं वनमंडल अधिकारी अनूपपुर को दी गई तत्काल वन हमला तेंदुआ की मृत्यु स्थल पर मौका मिलना हेतु पहुंचा वन अमला इस बात की जांच कर रहा है कि तेंदुआ कैसे किन परिस्थितियों में मृत्यु हुआ है क्या कारण है सभी बिंदुओं पर तहकीकात किया जा रहा है । 

तेंदुए का पोस्टमार्टम बांधवगढ़ रिज़र्व से आए वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. की टीम द्वारा किया जा रहा है। हालांकि, वन विभाग ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि तेंदुए की मौत किस कारण से हुई और कब हुई। विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। अमरकंटक क्षेत्र में लगातार वन्यजीवों के दिखने और अब इस तरह मृत अवस्था में मिलने से स्थानीय लोगों में भय और आशंका का माहौल है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

रात में दिखा जंगली भैंसा, राहगीरों में दहशत का माहौल, लोगो ने वाहन रोककर बनाया वीडियो

अनूपपुर

जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक में रात उस समय सनसनी फैल गई जब अमरकंटक-जालेश्वर मार्ग पर स्थित सनराइज प्वाइंट के पास अचानक एक जंगली भैंसा सड़क किनारे घूमता हुआ दिखाई दिया। रात लगभग 9 से 10 बजे के बीच सड़क से गुजर रहे वाहन चालक भैंसे को देखकर हैरान रह गए और उन्होंने वाहनों को रोककर उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

अचानक बड़े आकार के इस जंगली जीव को देखकर राहगीरों में दहशत और रोमांच दोनों का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, अमरकंटक क्षेत्र के जंगलों में हाथी, जंगली भैंसा, बाघ, तेंदुआ और भालू जैसे बड़े वन्यजीव बहुत कम दिखाई देते हैं। इस कारण गुरुवार रात भैंसा दिखने की खबर सुनकर लोग आशंकित होने के साथ-साथ उत्साहित भी नजर आए।

थाना अमरकंटक की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जंगली भैंसा को देखकर स्थिति का जायज़ा लिया। सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला भी सनराइज प्वाइंट पर पहुँचा और क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी। हालांकि, तब तक जंगली भैंसा जंगल की ओर बढ़ चुका था और नज़रों से ओझल हो गया।

फॉरेस्ट रेंजर व्ही.के. श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “कभी-कभार पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से सटे जंगलों से ऐसे जंगली जानवर अमरकंटक क्षेत्र में आ जाते हैं। गुरुवार रात जंगली भैंसा दिखने की सूचना सही है, लेकिन सम्भवतः वह उसी रास्ते से वापस अपने प्राकृतिक क्षेत्र में लौट गया होगा। नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।

समाचार 08 

तीन दिवसीय खेलों का शुभारंभ, फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन 

अनूपपुर

मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर युवा टीम उमरिया द्वारा मां बिरासिनी क्रिकेट स्टेडियम पाली में फुटबॉल मैच व विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिन युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच को भी प्रोत्साहित करता है। मौके पर उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व से अवगत कराना और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रेरणादायक जीवनी से परिचित कराना था। मेजर ध्यानचंद का जीवन हमें कठिन परिस्थितियों में भी हार न मानने की सीख देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रतिदिन कम से कम एक खेल को एक घंटा अपनाने का आह्वान किया। खेल संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद को दुनियाभर में हॉकी का जादूगर कहा जाता है। कार्यक्रम में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विनर कप, स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर  सम्मानित किया गया।  

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget