समाचार 01 फोटो 01

भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन कंपनी 21.93 लाख की धोखाधड़ी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

*कटनी व सतना पकड़े गए आरोपी, रिमांड में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ*

अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर धोखाधड़ी के प्रकरण में पिछले 02 वर्ष से फरार चल रहे 03 आरोपियों को जिला कटनी एवं जिला सतना से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

05 अप्रैल 2024 को भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी, शाखा अनूपपुर के ब्रांच मैनेजर सपन रजक पिता मुन्नालाल रजक उम्र 31 वर्ष निवासी सिहोरा जिला जबलपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड गरीब महिलाओं को पांच-पांच महिलाओं का समूह बनाकर लघु उद्योग प्रारंभ हेतु रोजगार करने हेतु स्वालंबी बनाने हेतु जीएलजी मॉडल से लघु ऋण वितरण का कार्य करती है।  जो कंपनी की अनूपपुर ब्रान्च में कार्यरत कर्मचारी मनीष कुशवाहा पिता सरोज कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम चंदई, चदौनी जिला सतना लखन कुमार चक्रवती पिता प्रकाश चंद चक्रवती निवासी ग्राम पचपेढी थाना उमरिया पान, जिला कटनी अजय कुशवाहा पिता भगवान प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम नयागाव जिला सतना रजनीश कुशवाहा पिता राम सुख कुशवाहा निवासी ग्राम महुला जिला सतना द्वारा कंपनी के लोन धारक शशि कचेरा पति अशोक वर्मा निवासी वार्ड न. 13 अनूपपुर, विद्या सिहं पति धरमपाल सिहं उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 बरबसपुर, सोमबाई पति गयादीन कोल उम्र 28 वर्ष निवासी करहीवाह, आरती वर्मा पति सूरज वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी जैतहरी, विशाखा सोनी पति सुनील सोनी उम्र 51 वर्ष निवासी जैतहरी, रजनी निखर पति विकास निखर उम्र 34 वर्ष निवासी जैतहरी एवं अन्य कई लोन धारको से लोन की राशि प्राप्त कर कंपनी की शाखा में जमा न कर गबन कर भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी को 21 लाख 93 हजार 868 रूपये आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 206/24 धारा 406,409, 420, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपी मनीष कुशवाहा, लखन कुमार चक्रवर्ती, अजय कुशवाहा , रजनीश कुशवाहा लम्बे से फरार थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा ईनाम की घोषणा की गई थी।

टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, शेख रसीद, विनय बैस, अमित यादव, सायबर सेल प्रभारी प्रधान राजेन्द्र अहिरवार की पुलिस टीम द्वारा आरोपी मनीष कुशवाहा पिता सरोज कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम चंदई, चदौनी जिला सतना (म.प्र.), लखन कुमार चक्रवती पिता प्रकाश चंद चक्रवती निवासी ग्राम पचपेढी थाना उमरिया पान, जिला कटनी (म.प्र.), अजय कुशवाहा पिता भगवान प्रसाद कुशवाहा निवासी ग्राम नयागांव जिला सतना (म. प्र.) को जिला कटनी एवं सतना से गिरफ्तार कर आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर कार्रवाई की जा रही है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

बहनो ने भाई की कलाई पर रक्षाबंधन का पवित्र धागा बांधकर उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया त्योहार

अनूपपुर

जिले भर मे पावन रक्षाबंधन पर्व प्रेम और सद्भावना के सांथ मनाया गया। इस दौरान बहनो ने बड़े ही उत्साह व स्नेह से अपने भाईयों की कलाई पर पवित्र सूत्र बांधा और उनसे रक्षा का वरदान लिया। उल्लेखनीय है कि यह पर्व कई पौराणिक घटनाओं का प्रतीक है। इनमे मुख्यत: माता लक्ष्मी और राजा बलि तथा भगवान श्रीकृष्ण व द्रोपदी से जुड़ी हुई है। रक्षा सूत्र बांधने समय बहने एवं पुरोहित द्वारा येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥ श्लोक का वाचन किया जाता है। रक्षाबंधन पर एक ओर जहां दूरदराज की बहने ट्रेन, बस, कार, टेक्सियों आदि के जरिये भाईयों के घर पहुंची। जबकि कईयों ने अपने पति अथवा पुत्रों के सांथ बाईक पर मायके जा कर इस रस्म को निभाया। रक्षाबंधन पर उम्रदराज भाई-बहनों ने गले मिलकर यह त्यौहार मनाया। यह दृश्य आखों को नम करने वाला था। कई भाईयों ने भी बहनो के पास जाकर राखियां बंधवाई।

इस अवसर पर जिला मुख्यालय समेत कोतमा, राजनगर, बिजुरी जमुना, भालूमाड़ा, अमरकंटक, राजेंद्रग्राम, चचाई, जैतहरी व गांव- गांव में बहनो ने भाइयों की कलाई पर स्नेह का प्रतीक रक्षासूत्र बांधा और उनका मुख मीठा कराया। बहनो ने भाइयों को तनाव व क्रोध और व्यसन मुक्त जीवन जीने का संकल्प भी दिलाया। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित इस आयोजन ने न केवल आपसी स्नेह और विश्वास को मजबूत किया बल्कि एक स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक जीवन की प्रेरणा भी दी।

रक्षाबंधन के त्यौहार पर कई बहने जिला मुख्यालय स्थित जिला जेल कारागार मे बंद अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंचीं। इस मौके पर जेल प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किये गये थे। परिसर मे एक ओर कैदियों को बैठाया गया था, जबकि दूसरी ओर महिलायें मौजूद थी। रक्षा सूत्र बांधते समय कई बार बहने और भाई भावुक होते दिखे। सामाजिक एकता एवं आपसी भाईचारे का प्रतीक कजलियां पर्व जिले भर मे उत्साह व उमंग से मनाया गया। इस मौके पर लोग कजलियों का आदान प्रदान कर आपस मे गले मिले और एक दूसरे को बधाई व आशीर्वाद दिए।

समाचार 03 फ़ोटो 03

IBC24 चैनल करेगा प्रतिभा का सम्मान, स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप जिले की छात्राओ को करेगी सम्मानित

अनूपपुर। 

समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी मध्यप्रदेश के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा। 11 अगस्त को भोपाल के कोर्टयाड बाय मैरियट होटल में सुबह 11 बजे से यह पूरा समारोह आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और गोयल ग्रुप के चेयरमेन सुरेश गोयल समेत बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रीगण, गणमान्य नागरिक और स्वर्ण शारदा सम्मान के लिए चयनित मेधावी छात्राएं अपने परिजनों के साथ शामिल हो रहे हैं।

जिले के जैतहरी के सरस्वती स्कूल की 12वीं की छात्रा महक शिवहरे पिता शुभम शिवहरे को मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित चैनल आईबीसी 24 के द्वारा भोपाल में आयोजित स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से प्रशस्ति पत्र और स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के अंतर्गत 50 हजार रुपए से सम्मानित किया जाना है जिसके लिए सोमवार को सुबह 11:00 से आयोजित कार्यक्रम में महक शिवहरे शामिल होंगी और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनूपपुर जिले का नाम रोशन करेगी। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

सड़क के बीच खड़े जानलेवा विद्युत पोल बना दुर्घटना का कारण, जिम्मेदार मौन

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक के मुख्य मार्ग पर पुलिस थाना और पेट्रोल पंप के सामने स्थित तीन विद्युत पोल वर्षों से सड़क के बीच खड़े हैं और गंभीर सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। ये पोल विगत 7–8 वर्षों से इसी स्थिति में हैं, लेकिन आज तक प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं गया है। यह मार्ग छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला प्रमुख स्टेट हाईवे है, जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक और तीर्थयात्री आवागमन करते हैं।

जानकारी के अनुसार, करीब 7–8 वर्ष पूर्व नगर परिषद अमरकंटक द्वारा हुडको कंपनी के वित्तीय सहयोग से लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। परंतु, दुर्भाग्यवश कुछ भाग आज तक अधूरा पड़ा है। इसी अधूरे कार्य के कारण ये विद्युत पोल आज भी सड़क के बीचोंबीच खड़े हैं, जो किसी बड़े हादसे की आशंका को जन्म देते हैं। स्थानीय निवासी और व्यापारी वर्ग इस स्थिति को लेकर लंबे समय से चिंता जता रहे हैं। न सिर्फ अमरकंटक के नागरिक, बल्कि यहां आने वाले पर्यटक भी इस जानलेवा स्थिति से प्रभावित हो रहे हैं। बरसात या रात के समय इन पोलों को देख पाना मुश्किल होता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

स्थानीय जनता की ओर से प्रशासन से मांग की जाती है कि इन विद्युत पोलों को शीघ्रता से हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। साथ ही, सड़क निर्माण कार्य को पुनः शुरू कर उसे पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रशासन की तत्परता से न केवल दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है, बल्कि अमरकंटक की छवि भी सुरक्षित रह सकती है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

नगर परिषद बरगवां अध्यक्ष का स्वच्छता संदेश, स्वच्छ रहे हमारा नगर, हमारी जिम्मेदारी

अनूपपुर

अगर हम सब ठान लें, तो बरगवां अमलाई को प्रदेश का सबसे स्वच्छ और सुंदर नगर बना सकते हैं यह कहना है नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष गीता गुप्ता का। उन्होंने पूरे क्षेत्र की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक अपने घर का कचरा केवल नगर परिषद की गाड़ी में ही डालें, न कि सड़कों, गलियों या घर के बाहर इधर-उधर फेंकें।

श्रीमती गुप्ता ने कहा कि हाल ही में देखा गया है कि कई लोग घर का कचरा सीधे बाहर सड़क पर डाल देते हैं, जिससे न केवल बदबू और गंदगी फैलती है, बल्कि मच्छर, मक्खियों और बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा – “हम सब अगर थोड़ी सी जिम्मेदारी निभाएं, तो गंदगी और बीमारी दोनों को अपने नगर से बाहर कर सकते हैं। ।उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि घर में कचरे को एक डिब्बे या थैले में जमा करके रखें और जब नगर परिषद की स्वच्छता गाड़ी आपके मोहल्ले में आए, तभी कचरा उसमें डालें। यह छोटी-सी आदत हमारे नगर को हमेशा स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध बनाए रखेगी। अध्यक्ष गीता गुप्ता ने कहा “स्वच्छ नगर, स्वस्थ नागरिक और उज्ज्वल भविष्य – यही हमारा सपना है। आइए, हम सब मिलकर इस सपने को साकार करें।

समाचार 06 फ़ोटो 06

विश्व आदिवासी दिवस पर रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह

ग्राम व नगर से बड़ी संख्या में आदिवासी भाई-बहनों ने की भागीदारी*

अनूपपुर

जिले के कोतमा नगर के कुदराटोला (गोहनड़ा) में आयोजित कार्यक्रम में जनपद-पंचायत के अध्यक्ष  जीवन सिंह धुर्वे मुख्य अतिथि रहे, सामाजिक संगठन एवं महिला प्रकोष्ठ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये तथा जल, जंगल व जमीन के संरक्षण पर जोर दिया गया। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कुदराटोला (गोहन्द्रा) में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में आसपास के ग्रामों व नगर से बड़ी संख्या में आदिवासी भाई-बहनों ने भाग लिया। समारोह का आयोजन रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर किया गया, जहाँ आदिवासी संस्कृति, परंपरा और स्वाभिमान को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  जीवन सिंह धुर्वे अध्यक्ष जनपद-पंचायत, कोतमा विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ध्यान सिंह श्याम अध्यक्ष गोंड़ समाज महासभा, अनूपपुर द्वारा की गई, जबकि  विद्यावती श्याम अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने आयोजन की प्रमुख महिला उपस्थिति और समर्थन प्रदान किया। सामाजिक सेवियों व स्थानीय सरपंचों ने भी समारोह में भाग लेकर कार्यक्रम को शोभा दी।कार्यक्रम की शुरुआत रानी दुर्गावती प्रतिमा पर पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। आयोजकों ने कहा कि आदिवासी जीवन शैली, कला, वेश-भूषा और सांस्कृतिक विविधताओं को संजोकर रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। आयोजन के दौरान जल, जंगल और जमीन के संरक्षण पर विशेष चर्चा हुई तथा आगे चलकर सामुदायिक स्तर पर संरक्षणात्मक पहलों को सक्रिय करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और समाजसेवी उपस्थित रहे आयोजकों ने बताया कि आसपास के गांवों व नगरों से आने वाली समस्त आदिवासी बहनों-भाइयों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम में आदिवासी सांस्कृतिक प्रस्तुति, गीत-नृत्य और पारम्परिक वेशभूषा की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। महिला प्रकोष्ठ के सदस्यों ने नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही स्थानीय स्तर पर महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों की शिक्षा पर भी चर्चा हुई। मुख्य अतिथि जीवन सिंह धुर्वे ने अपने संबोधन में कहा “आदिवासी समाज की संस्कृति और अंतरंग परंपराओं का संरक्षण न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि यह पर्यावरण-सुरक्षऔर जीवन के टिकाऊ मूल्यों का प्रतीक भी है। हमें युवा पीढ़ी को इन रीतियों और ज्ञान से जोड़ना होगा।” कार्यक्रम के आयोजकों ने भी इस अवसर पर सामुदायिक विकास, स्वच्छता व जल संरक्षण के लिये आगामी योजनाओं का ऐलान किया।

समाचार 07 फ़ोटो 07

बसों का बेलगाम आतंक, प्रशासन मूकदर्शक, यात्री बसो में किराया सूची गायब, विभाग मौन

अनूपपुर 

जिले में यात्री बस संचालन पर जिम्मेदार विभागों की पकड़ पूरी तरह ढीली पड़ चुकी है। परिवहन व्यवस्था के नाम पर खुलेआम लूट मची है और आरटीओ व यातायात विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। न तो नियमों का पालन हो रहा है, न ही यात्रियों के अधिकारों की रक्षा। परिणामस्वरूप बस संचालक  यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं।

जिले में चलने वाली अधिकांश यात्री बसों में किराया सूची प्रदर्शित नहीं की गई है, जबकि परिवहन नियमों के तहत यह अनिवार्य है। स्थिति यह है। कि अनूपपुर से राजेंद्रग्राम की दूरी 31 किलोमीटर की दूरी और किराया 50 रुपए  इसी प्रकार अनूपपुर से अमरकंटक की दूरी 69 किलोमीटर है और किराया 100 रूपए वसूला जा रहा है, जो निर्धारित किराए से कहीं अधिक है। इतना ही नहीं, किराया लेने के बाद भी यात्रियों को टिकट नहीं दी जाती। टिकट मांगने पर डुप्लीकेट टिकट में  राशि लिखकर थमा दी जाती है, जिस पर न तो बस ट्रांसपोर्ट कंपनी का नाम होता है और न यात्री कहां से यात्रा प्रारंभ कर रहा है और कहां तक जाने वाला है उसको भी नहीं दर्शाया जाता , साथ ही किसी प्रकार की आधिकारिक मुहर। यह न केवल यात्रियों के साथ धोखाधड़ी है, बल्कि सरकारी राजस्व की भी सीधी चोरी है।

बसों के चालक और परिचालक बिना यूनिफॉर्म के ड्यूटी पर रहते हैं, जो नियमों का खुला उल्लंघन है।  यात्रियों का कहना है कि विरोध करने पर बस कर्मी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं और बस से उतर जाने की धमकी देते हैं। यात्रियों ने मांग की है कि तत्काल सभी बसों में किराया सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए, टिकट प्रणाली को पारदर्शी बनाया जाए, दोषी बस संचालकों और कर्मचारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, और आरटीओ व यातायात विभाग के अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। अन्यथा यह खुली लूट आने वाले समय में और विकराल रूप ले सकती है।

समाचार 08 

अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाला गिरफ्तार

अनूपपुर

थाना भालूमाड़ा की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो एवं बिक्रेताओं के विरूद्ध छापामार कार्यवाही के दौरान भालूमाडा क्षेत्र में जो लम्बे समय से चोरी छिपे अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर बिक्री कर रहे थे, थाना प्रभारी भालूमाडा के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा वार्ड क्रमांक 09 पीली दफाई भालूमाडा में आरोपी दिनेश मिश्रा पिता रामनारायण मिश्रा उम्र 52 साल निवासी पीली दफाई वार्ड न 09 भालूमाडा थाना भालूमाडा के कब्जे से 0.838 कि.ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमत 8000/- रुपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 349/2025  धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।

समाचार 09

पूर्व मंत्री की बेटी-दामाद घायल

उमरिया

उमरिया से बांधवगढ़ सड़क मार्ग में ग्राम बड़ेरी के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटकर चारों खाने चित हो गई। कार में पूर्व मंत्री स्वर्गीय राम किशोर शुक्ला की बेटी और दामाद सवार थे। घटना में दोनों घायल हो गए। इसके बाद घायलो को 108 एंबुलेंस के मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।


Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget