एकेडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स व इनर व्हील के बैनर तले सीपीआर के दी ट्रेंनिंग
शहडोल
जिला अस्पताल शहडोल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील हथगेल के द्वारा इनर व्हील विराट की सदस्यों एवं शिवानी पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं व अन्य उपस्थित जनों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में इनर व्हील क्लब की सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव ने बताया कि आज हमारी संस्था द्वारा जिला चिकित्सालय में जाकर सीपीआर के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर सुनील हथगेल ने बताया कि सीपीआर एक जीवनदान है, इसे जानना बहुत जरूरी है कि कैसे हम सीपीआर के माध्यम से किसी के जीवन को बचा सकते हैं, लेकिन सही और अच्छे तरीके से डॉक्टर हथगेल ने बताया कि सीपीआर देते समय हमारी पोजीशन कैसी होनी चाहिए, कितने समय तक कितनी बार हमें सीपीआर देना है, स्टेप बाय स्टेप उन्होंने हमें सीपीआर देने का तरीका बताया, कार्यक्रम में जिला अस्पताल के सीनियर डॉक्टर टी एन चतुर्वेदी, डॉ उमेश नामदेव, डॉ विसनदासानी, डॉ सुधा नामदेव, कपिल चतुर्वेदी एवं इनर व्हील विराट की अध्यक्ष गीतिका खोडियार, उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, सचिव ज्योतिका श्रीवास्तव, एडिटर हिमांशी गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीतू मौर्य, आइ एस ओ संध्या शर्मा, क्लब की सदस्य दीपिका निगम, रुखसाना खान, दशमीत कौर, मीना श्रीवास्तव, रत्ना गुप्ता व अन्य सम्मिलित रहे।