खाद एवं धान बीज का अवैध भंडारण पर प्रबंधक यादुवेंद्र गौतम व लिपिक पर मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले के विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत तहसील अनूपपुर के उप तहसील फुनगा के आदिम जाति सहकारी समिति के प्रबंधक यादुवेंद्र गौतम ने अपने कार्यालय एवं खाद्य गोदाम से दूर एक अवैध गोदाम में सैकड़ो बोरी खाद एवं धान का बीज अवैध तरीके से भंडारण कर शासन को चूना लगा रहा था,वही किसान खाद बीज के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे थे, जब किसानों को खाद नहीं मिला तो क्षेत्र के किसानों ने 18 जुलाई 2025 को कलेक्टर हर्षल पंचोली को शिकायत कर बताया कि एक अवैध गोदाम में खाद का भंडारण है, लेकिन प्रबंधक द्वारा हम लोग को खाद नहीं दिया जा रहा। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम बनाकर तत्काल फुनगा के लिए रवाना किया,अवैध गोदाम में सैकड़ो बोरी खाद एवं धान बीज का भंडारण पाया गया, जांच टीम में अनूपपुर तहसीलदार ईश्वर प्रधान ,नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा ,सहकारिता विस्तार अधिकारी अनुज ओहदार ,उपसंचालक कृषि विभाग एसडीओ कृषि विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने जांच कर अवैध गोदाम को सील कर दिए, प्रशासन ने जब प्रबंधक को फोन करके बुलाने का प्रयास किया तो उन्होंने प्रशासन का फोन नहीं उठाया, दोषी पाए जाने वाले प्रबंधक यादुवेंद्र गौतम एवं उनके भांजा लिपिक बालकृष्ण मिश्रा पर पुलिस चौकी फुनगा में अपराधीकरण दर्ज किया गया है, बताया गया है कि धारा 318/4 317/5,,3/7ईपीसी एक्ट के तहत अपराधीक प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि प्रबंधक यादुवेंद्र,गौतम के सगे संबंधी भोपाल में बैठकर मध्य प्रदेश शासन के कई मंत्रियों को अपना खास बताते हुए जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की जांच को असफल करने के लिए बहुत प्रयास किया गया, लेकिन जिला प्रशासन के आदेशाअनुसार जब स्थानीय प्रशासन ने जांच किया तो पूरे मामले में प्रबंधक एवं उनके लिपिक दोषी साबित हुए, अभी भी मामले की जांच जारी है, लेकिन प्रबंधक के नुमाइंदे प्रशासन को तरह-तरह की धमकी देकर नौकरी कैसे करोगे देख लेने का चैलेंज कर रहे हैं। इतना ही नहीं प्रबंधक के लापरवाही के चलते हजारों बोरी खाद, बीज एवं खाद्य वितरण में आर्थिक अनियमितता की गई है। इस मामले की भी उच्च स्तरीय जांच आवश्यक मानी जा रही है।